भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने साल 2025 के आखिरी दिन ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट ने न सिर्फ रन बरसाए, बल्कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला और उसी का नतीजा यह रहा कि उन्होंने दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट कोहली का साल 2025 रहा यादगार
साल 2025 विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 302 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला। विराट की इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम को बड़ी मजबूती मिली और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। पहले स्थान पर रोहित शर्मा बने हुए हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10वीं बार टॉप 2 में विराट
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 10वीं बार कैलेंडर ईयर का अंत आईसीसी रैंकिंग के टॉप 2 में रहकर किया। यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले वह 2017, 2018, 2019 और 2020 में नंबर एक बल्लेबाज रहे थे। वहीं 2013, 2014, 2015, 2016, 2021 और अब 2025 में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मुकाम तक आज तक कोई और बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया।
विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा
इस रिकॉर्ड के साथ विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। विवियन रिचर्ड्स अपने करियर में नौ बार साल के अंत में टॉप 2 में रहे थे। अब विराट कोहली 10 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। गेंदबाजों में साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक नौ बार टॉप 2 में रहे थे, लेकिन विराट ने सबको पीछे छोड़ दिया।
वनडे क्रिकेट में विराट का रन मशीन अवतार
विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड साल 2025 में गजब का रहा। उन्होंने 13 वनडे मैच खेले और 65.10 की शानदार औसत से 651 रन बनाए। वह भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इतना ही नहीं, विराट जीत वाले मैचों में 18 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।
Read Also:सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा का गायत्री परिवार ने किया सम्मान
घरेलू क्रिकेट में भी दिखा विराट का जलवा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़कर यह साबित कर दिया कि उनका फॉर्म हर लेवल पर बरकरार है। विराट का यह प्रदर्शन दिखाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और क्लास हमेशा कायम रहती है।
साल 2025 का अंत विराट कोहली ने रिकॉर्ड, रन और रुतबे के साथ किया, और फैंस को उम्मीद है कि आने वाले सालों में भी किंग कोहली ऐसे ही इतिहास रचते रहेंगे।






3 thoughts on “विराट कोहली ने साल के आखिरी दिन बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो आज तक कोई नहीं कर पाया”
Comments are closed.