खबरवाणी
यूएफबीयू के बैनर तले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करो
30 दिसंबर 2025, मंगलवार
आमला (बैतूल), मध्य प्रदेश
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करो की मांग को लेकर पूरे भारत में प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बैतूल और आमला में भी बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एकजुट होकर आवाज बुलंद की गई।
खंडवा अंचल की बैतूल की स्थानीय इकाई द्वारा बैंक ऑफ इंडिया आमला टाउन में और केनरा बैंक आमला और बैंक ऑफ इंडिया कोठी बाजार के सामने प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया, जो कि फोरम के खंडवा अंचल अध्यक्ष कामरेड प्रमोद चतुर्वेदी एवं मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लॉई यूनियन के जनरल सेक्रेटरी कामरेड वी. के. शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
खंडवा अंचल के वाइस प्रेसिडेंट एवं MPBEA बैतूल के वाइस प्रेसिडेंट कामरेड मनोज वाधवा के नेतृत्व में साथियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई तथा एक स्वर में फाइव डे बैंकिंग लागू करने की मांग दोहराई।
विशेष सहभागिता
इस प्रदर्शन में सभी साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से —
मनोज वाधवा जी
राजेश जी , अभिलाष जी , पवन जी , गायत्री जी , निशा जी कद्दू जी , लोकेश जी नीलकंठ जी , नितेश जी ,प्रीति जी ,दीक्षा जी ,अमोल जी सनी चौहान जी ,अक्षय जी ,अजय जी ,संतोष जी और अन्य साथियों ने उपस्थिति दी
ये सभी साथी पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ इंडिया से अपनी मांगों को रख रहे थे
सभा में रखी गई प्रमुख बातें
• बैंकिंग सेक्टर में पाँच दिवसीय कार्यसप्ताह लागू किया जाए।
• इससे कर्मचारियों की कार्यदक्षता, सेवा गुणवत्ता तथा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा।
• अन्य सरकारी सेवाओं की तरह बैंकिंग क्षेत्र में भी समान अधिकार एवं संतुलित कार्य समय सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
UFBU की सरकार से मांग
बैंकिंग क्षेत्र में फाइव डे वीक को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
गूंजे नारे
एक ही आवाज — फाइव डे बैंकिंग आज!
समान अधिकार — दो दिन अवकाश हमारा अधिकार!
संघर्ष से जीत — एकजुटता से बदलाव!
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU)
संघर्ष से बदलाव • एकजुटता से अधिकार






