Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पूनम की आराधना ग्रुप ने बढ़ाया पाथाखेड़ा का मान, भक्ति के साथ समाज सेवा की अनूठी मिसाल

By
Last updated:

खबरवाणी

नए वर्ष की सभी को शुभकामनाएं..🥳💐🎉🎊

पूनम की आराधना ग्रुप ने बढ़ाया पाथाखेड़ा का मान, भक्ति के साथ समाज सेवा की अनूठी मिसाल

सारनी।पूनम की आराधना ग्रुप की संचालिका श्रीमती पूनम शुक्ला ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्यों से पाथाखेड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विगत वर्ष जिला स्तरीय भजन प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली श्रीमती शुक्ला ने इस वर्ष राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता में वेशभूषा में प्रथम स्थान एवं संपूर्ण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
श्रीमती पूनम शुक्ला को केवल एक श्रेष्ठ भजन गायिका ही नहीं, बल्कि एक समर्पित समाज सेविका के रूप में भी जाना जाता है। पूनम की आराधना ग्रुप के सभी सदस्यों का कहना है कि वह अपने ग्रुप के प्रत्येक मेंबर का पारिवारिक स्नेह से ध्यान रखती हैं और उनमें छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। सिलाई, ब्यूटीशियन, संगीत या अन्य किसी भी कला में दक्ष सदस्यों को प्रोत्साहन देना और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना उनकी कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा है। इतना ही नहीं, यदि ग्रुप में किसी बच्चे में भी कोई विशेष प्रतिभा दिखाई देती है तो उसे निखारने के लिए वह पूरे मनोयोग से प्रयास करती हैं।
पूनम की आराधना ग्रुप की एक विशेष पहचान इसकी सामाजिक संवेदनशीलता है। यह मंडल कभी यह भेद नहीं करता कि कार्यक्रम किस वर्ग के यहां हो रहा है। निम्न वर्गीय परिवारों के यहां भी उतनी ही श्रद्धा, सहजता और प्रेम से भजन-कीर्तन किए जाते हैं, जितना कि मध्यम या उच्च वर्गीय आयोजनों में। इसके साथ ही वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा करना और उन्हें संबल देना भी इस ग्रुप की सराहनीय पहल है।
रामायण, सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से पूनम की आराधना ग्रुप न केवल आध्यात्मिक चेतना का प्रसार कर रहा है, बल्कि समाज को जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का भी कार्य कर रहा है। पाथाखेड़ा क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि श्रीमती पूनम शुक्ला अपने कार्यों से निरंतर क्षेत्र का नाम प्रदेश स्तर तक रोशन कर रही हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News