Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

धूमधाम से मनाया गया ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स, कव्वाली और लंगर में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब

By
On:

खबरवाणी

धूमधाम से मनाया गया ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स, कव्वाली और लंगर में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब

खबरवाणी न्यूज़, रफीक

सारनी:- शक्ति नगर शोभापुर कॉलोनी स्थित खादिम अबरार खान चिश्ती के दरबार में रजब महीने की 9 तारीख को कुल के दिन सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेहि, जिन्हें ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से जाना जाता है, का उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया।
उर्स के अवसर पर रजब की 8 तारीख को दरबार में कुरान खानी, मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात लंगर तकसीम किया गया। वहीं 9 तारीख को कुल की रस्म अदा की गई, जिसमें संदल शरीफ पेश किया गया। इस दौरान दरबार में लंगर का भी विशेष इंतजाम रहा।
उर्स के मौके पर रूहानी माहौल उस समय और भी खास हो गया जब कव्वाली का शानदार प्रोग्राम रखा गया। कानपुर से आई मशहूर कव्वाल जानम ताज ने “मुझे ले चलो ख्वाजा पिया की नगरी” जैसी सूफियाना कव्वाली पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही कव्वाल जीवन रंगीला ने भी अपनी बेहतरीन कव्वाली पेश कर समां बांध दिया।
इस आयोजन में उर्स कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान, खादिम अबरार बाबा, राम नारायण, ओम नागले, रहमत अली, रहमान, संतोष नागले, शम्मी बाबा, माशूक अली, मुन्ना पटेल, अज्जू, शेषराव, सुखदेव नागले, अल्केश नायक सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उर्स के अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरबार में हाजिरी लगाई और देश-दुनिया में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News