Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शक्ति केंद्र भौंरा व सालीमेंट की बैठकों में छूटे नामों, नए पंजीयन और दावे-आपत्तियों पर विस्तार से हुई चर्चा

By
On:

खबरवाणी

शक्ति केंद्र भौंरा व सालीमेंट की बैठकों में छूटे नामों, नए पंजीयन और दावे-आपत्तियों पर विस्तार से हुई चर्चा

भौंरा | भारतीय जनता पार्टी मंडल भौंरा–विजादेही के शक्ति केंद्र भौंरा एवं सालीमेंट में बुधवार को आयोजित बैठकों में एसआरआई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भौंरा शक्ति केंद्र की बैठक नगर के अतिथि भवन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोटिया ने की। बैठक की प्रमुख विशेषता यह रही कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा पूर्व मतदाता सूची में किसी कारणवश रह गए पात्र मतदाताओं के नाम शामिल कराने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही दावे-आपत्तियों के माध्यम से नामों में सुधार, स्थानांतरित मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट करने और त्रुटियों के निराकरण को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोटिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कर पात्र नागरिकों को सूची में शामिल कराना और दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया में सहयोग करना संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए, इसके लिए समयबद्ध और समन्वित प्रयास किए जाएं। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर एसआरआई से जुड़े कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी और मतदाताओं को प्रक्रिया की सही जानकारी देकर भ्रम की स्थिति से बचाया जाएगा। सालीमेंट शक्ति केंद्र में हुई बैठक में भी इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News