खबरवाणी
हाइवे किनारे खडे ट्रक से टकराई ट्रेवलर, 7 यात्री घायल
मुलताई।नेशनल हाइवे बैतूल रोड पर ग्राम नगरकोट के पास बुधवार सुबह एक ट्रेवलर वाहन हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे ट्रैवलर में सवार 7 यात्री घायल हो गए।जिनका नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है, हल्की चोट आने से सभी यात्री बालाघाट की और रवाना हो गए।बताया जाता है बुधवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रेवलर वाहन यात्रियों को लेकर इंदौर से बालाघाट की ओर जा रहा था। इस दौरान ग्राम नगरकोट के समीप सड़क किनारे खडे वाहन से ट्रेवलर टकरा गई।दुर्घना में ट्रेवलर वाहन सामने से बूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया वहीं वाहन में सवार 7 यात्री घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगो द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया था। लेकिन सभी यात्री वाहन से बालाघाट की ओर रवाना ही गए। घायलों में करिश्मा पति राधेश्याम (27), सुमित पिता जगदीश (31), मोहन पिता जगदीश (32), नमन पिता जितेंद्र (28), अदिति (22), राम पिता दिलीप (31) और शुभम जैन (30) शामिल हैं। सभी घायल बालाघाट जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।





