Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Happy New Year: एक ‘हैप्पी न्यू ईयर’ मैसेज खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट

By
On:

Happy New Year: नए साल 2026 की खुशियां शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। लोग व्हाट्सऐप पर एक दूसरे को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेज रहे हैं, इसी का फायदा उठाकर ठग एक खतरनाक जाल बिछा रहे हैं। एक साधारण सा Happy New Year मैसेज, जिसमें APK फाइल जुड़ी होती है, आपका मोबाइल हैक कर सकता है और बैंक खाते से पैसे उड़ा सकता है।

कैसे शुरू होता है न्यू ईयर वाला यह फ्रॉड

यह ठगी आमतौर पर एक मासूम से मैसेज से शुरू होती है। व्हाट्सऐप पर किसी अनजान या कभी कभी जान पहचान वाले नंबर से न्यू ईयर की शुभकामनाओं वाला मैसेज आता है। साथ में लिखा होता है कि “स्पेशल न्यू ईयर कार्ड देखो” या “न्यू ईयर फोटो डाउनलोड करो” और नीचे एक APK फाइल लगी होती है। जैसे ही आप फाइल डाउनलोड करते हैं, खतरा शुरू हो जाता है।

APK डाउनलोड करते ही फोन हो जाता है कंट्रोल में

यह APK कोई ग्रीटिंग कार्ड नहीं बल्कि खतरनाक मैलवेयर होता है। फोन में इंस्टॉल होते ही हैकर को आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल मिल जाता है। आपकी जानकारी के बिना बैकग्राउंड में सब कुछ चलता रहता है और आपको भनक तक नहीं लगती।

फोन में दिखने लगते हैं अजीब लक्षण

फाइल इंस्टॉल होने के कुछ ही घंटों में फोन स्लो हो जाता है। अपने आप ऐप खुलने लगते हैं, कॉल लॉग, कॉन्टैक्ट और गैलरी तक पहुंच बन जाती है। सबसे बड़ा खतरा बैंकिंग ऐप और यूपीआई से जुड़ा है, जहां से बिना आपकी अनुमति के ट्रांजैक्शन हो सकती है और खाते से पैसे गायब हो सकते हैं।

साइबर एक्सपर्ट क्यों मानते हैं इसे बेहद खतरनाक

साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे APK फ्रॉड चुपचाप काम करते हैं। त्योहारों के समय लोग जल्दबाजी में लिंक या फाइल पर क्लिक कर देते हैं। यही लापरवाही ठगों के लिए सबसे बड़ा हथियार बन जाती है। एक क्लिक में सालों की कमाई साफ हो सकती है।

Read Also:one more hindu boy murder in Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, गांवों की सुरक्षा से जुड़ा था बजेंद्र बिस्वास

खुद को कैसे रखें सुरक्षित

पुलिस और साइबर सेल ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज, लिंक या फाइल पर क्लिक न करें। APK फाइल कभी भी सीधे व्हाट्सऐप या मैसेज से डाउनलोड न करें। मोबाइल ऐप्स हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करें। अगर मैसेज में जल्दी करने का दबाव हो, भाषा अजीब हो या फाइल अटैच हो, तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News