खबरवाणी
अंकुरित आहार सेवा 1 जनवरी को 28वें वर्ष में करेगी प्रवेश
जिला अस्पताल बैतूल में 27 वर्षों से निरंतर मरीजों और परिजनों को वितरित किया जा रहा पौष्टिक अंकुरित आहार
बैतूल। नगर के जिला अस्पताल बैतूल में मानव सेवा की मिसाल बन चुका अंकुरित आहार परिवार आगामी 1 जनवरी 2026 को अपनी सेवा के 28वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। बीते 27 वर्षों से यह सेवा बिना किसी व्यवधान के प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रात:काल पौष्टिक अंकुरित आहार उपलब्ध करा रही है, जो नि:स्वार्थ सेवा और सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण है।
अंकुरित आहार परिवार द्वारा प्रतिदिन सुबह अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों को दलिया, खिचड़ी एवं विभिन्न प्रकार के अंकुरित अन्न से बना पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है। यह आहार न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए बड़ी राहत भी साबित हो रहा है। वर्षों से यह सेवा अस्पताल आने वाले सैकड़ों लोगों के लिए सहारा बनी हुई है।
सेवा के 28वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 1 जनवरी 2026 को जिला अस्पताल बैतूल में सुबह 8.30 बजे प्रतिदिन की तरह अंकुरित आहार के साथ-साथ मीठे का भी वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात भोजनशाला के प्रांगण में सभी उपस्थित महानुभाव एकत्रित होकर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। इस विशेष अवसर पर अंकुरित आहार परिवार द्वारा बीते वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें सेवा गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देने वाले दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार एवं आभार प्रदर्शन के साथ किया जाएगा।
अंकुरित आहार परिवार के अध्यक्ष श्री जयंतीलाल गोठी सहित पूरे परिवार ने सभी दानदाताओं, सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को प्रोत्साहित करें और नववर्ष के इस पावन अवसर के साक्षी बनें।





