Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

one more hindu boy murder in Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, गांवों की सुरक्षा से जुड़ा था बजेंद्र बिस्वास

By
On:

one more hindu boy murder in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मयमनसिंह जिले से सामने आया है, जहां बजेंद्र बिस्वास नाम के एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने एक बार फिर वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि बजेंद्र बिस्वास गांवों की सुरक्षा से जुड़े एक अर्धसैनिक संगठन से संबद्ध था।

मयमनसिंह जिले में हुई वारदात

यह दर्दनाक घटना मयमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में हुई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में यह वारदात हुई। मृतक की पहचान कादिरगांव, सिलहट सदर उपजिला निवासी प्रबित्र बिस्वास के बेटे बजेंद्र बिस्वास के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या बोली बांग्लादेश पुलिस

पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में ड्यूटी पर मौजूद करीब 20 अंसार सदस्य वहां तैनात थे। इसी दौरान नोमान मिया नाम का युवक बजेंद्र बिस्वास के साथ बैठा हुआ था। अचानक नोमान के पास मौजूद शॉटगन से गोली चल गई, जो बजेंद्र की जांघ में जा लगी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी नोमान मिया को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

चश्मदीद ने खोले चौंकाने वाले राज

घटना के प्रत्यक्षदर्शी APC मोहम्मद अजहर अली ने पुलिस को बताया कि गोली चलने से पहले दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। आरोप है कि नोमान मिया ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “गोली मार दूं?” और तुरंत फायर कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस बयान ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता था बजेंद्र

स्थानीय हिंदू संगठनों के अनुसार, बजेंद्र बिस्वास गांवों की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हुआ था और अंसार जैसे अर्धसैनिक समूह के साथ काम करता था। यही वजह है कि इस हत्या को केवल व्यक्तिगत घटना नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है।

Read Also:Share Market 2025: 8 प्रतिशत की बढ़त, निवेशकों की दौलत में 30.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

दिसंबर में अब तक 5 हिंदुओं की हत्या

चिंता की बात यह है कि दिसंबर महीने में अब तक 5 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है।

  • 7 दिसंबर को जोगेश चंद्र राय और उनकी पत्नी की हत्या
  • 18 दिसंबर को दीपु चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या
  • 24 दिसंबर को अमृत मंडल की हत्या
  • और अब बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या
For Feedback - feedback@example.com

Related News

16 thoughts on “one more hindu boy murder in Bangladesh: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, गांवों की सुरक्षा से जुड़ा था बजेंद्र बिस्वास”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News