Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्‍ली के अधिवक्‍ता की न्‍याय चक्र साईकल यात्रा पहुची मुलताई,किया स्‍वागत

By
On:

खबरवाणी

दिल्‍ली के अधिवक्‍ता की न्‍याय चक्र साईकल यात्रा पहुची मुलताई,किया स्‍वागत

मुलताई। दिल्‍ली के उच्‍च न्‍यायालय एवं उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिवक्‍ताओं द्वारा साईकल यात्रा निकालकर योग्‍य अधिवक्‍ताओं की श्रंखला बनाने की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते में कुछ अधिवक्‍ताओं द्वारा दिल्‍ली से सेवाग्राम तक साईकल यात्रा की जा रही है। साई‍कल यात्री गौरव जैन निवासी दिल्‍ली ने बताया भारत वर्ष में हर नागरिक को एक अच्‍छा एवं सस्‍ता न्‍याय आसानी से प्राप्‍त हो सके, देश के प्रत्‍येक नागरिक में न्‍याय के प्रति सम्‍मान एवं उम्‍मीद जगाना, भारत वर्ष में योग्‍य अधिवक्‍ताओं का एक विशाल नेटवर्क तैयार करना।जिससे आम लोगो को नैतिक,काबिल एवं किफायती कानूनी सलाहकार प्राप्‍त हो सकें। देश के वंचित एवं गरीब लोग न्‍याय से वंचित न रह पाए। न्‍याय प्रणाली के प्रति लोगो का विश्‍वास बना रहे। लोगो में अपने अधिकारों के प्रति एवं कानून के प्रति अवरनेस आ सके। इस उद्देश्य से हमारे द्वारा दिल्‍ली से सेवाग्राम तक न्‍याय चक्र साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें हम यात्रा के दौरान प्रत्‍येक नगर एवं कस्‍बे में रूककर अधिवक्‍ताओं को जोडने का कार्य कर रहे । जिससे जरूरत पड़ने पर आम जन को अच्‍छी एवं सस्ती कानूनी सहायता प्राप्‍त हो सकेगी। जिसके लिए हमारे द्वारा साइकिल से 29 नवंबर को यात्रा प्रांरभ की गई है जो 3 जनवरी को सेवाग्राम पहुचकर समाप्‍त होगी। यात्रा को दिल्‍ली हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश पुरूषेद्र कौरव, जसमीत सिगं एवं उच्‍च न्‍यायालय के अधिवक्‍ता संघ अध्‍यक्ष हरिहरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई है। साईकिल यात्रियों में दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय अधिवक्‍ता गौरव जैन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्‍ता हेमंत कुमार सागर,सीनियर एडवाईजर एवं फाईनेशईल प्‍लानर निवा बुपा हेल्‍‍थ इश्‍योरेसं कंपनी पुनीत बत्रा, यु टुयुबर आशीष राज, फोटोग्राफर केशव चौहान, एवं भरत यात्रा कर रहे है। यात्रा के मुलताई पहुंचने पर अधिवक्‍ता संघ अध्‍यक्ष चन्‍द्रशेखर चंदेल, सचिव भोजराज रघुंवशी,अधिवक्‍ता अनिल सोनी, पंजाबराव मराठा, विनोद सिहं ठाकुर, प्रशांत भार्गव, सहित अन्‍य अधिवक्‍ता उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News