Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नगर में चला रहे है कई मुन्‍ना भाई अपने अवैध दवाखाने

By
Last updated:

खबरवाणी

नगर में चला रहे है कई मुन्‍ना भाई अपने अवैध दवाखाने

कई बार कार्रवाई होने के बाद भी खुले है क्लीनिक

मुलताई। ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ नगर में भी गली गली कई मुन्‍ना भाई अपने अवैध दवाखाने चला रहे है । जिसकी जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को होने के बाद भी विभाग इन पर कार्रवाई नही कर पा रहा है। सुत्रो की माने तो इन फर्जी मुन्‍ना भाई एमबीबीएस पर जनप्रतिनिधियों एवं उच्‍च अधिकारियों का संरक्षण है, जिस कारण मामले बनने के बाद भी इन पर कोई ठोस कार्रवाई नही हो पाती है और इनके दवाखाने फिर से प्रांरभ हो जाते है,इन्‍हे किसी का डर नही है। ये मुन्‍ना भाई खुलेआम अपने धंधा जोरो शोरो से चला रहे है। नियमानुसार पकड़े जाने की दशा में इनका क्लीनिक सील कर इन पर एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए जो कि नही की जाती है और इनके हौसले बुलंद हो जाते है । छापामार कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद ये फर्जी मुन्‍ना भाई अपनी मौत की दुकान फिर से प्रांरभ कर देते है।

पुर्व में हो चुकी है एक बच्‍ची की मौत, कारण का नही हुआ खुलासा

नगर में पुर्व में एक बच्‍ची की मौत का मामला सुर्खियों में आया था। जिसमें थाना रोड पर अपनी क्लीनिक संचालित करने वाले एक डाक्‍टर पर आरोप लगाए गए थे। इस संबध में समाचार पत्रो में लगातार लेख प्रकाशित भी हुए थे। जिसके बाद डाक्‍टर पर मामला भी कायम हुआ था जो कि न्‍यायालय में विचाराधीन है। सुत्रो की माने तो डाक्‍टर के पास युनानी पद्वति से इलाज करने की डिग्री होना बताया जाता है । यहां एक विचारणाीय प्रश्‍न यह है कि जिस डाक्‍टर पर मामला कायम है वह अपनी दुकानदारी पुन: खोल कर कैसे चला रहा है। जिस पर प्रशासन का ध्‍यान है नही या प्रशासन देना नही चाहता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News