खबरवाणी
तहसील कार्यालय में पदस्थ भृत्य की हार्टअटैक से मौत
मुलताई। तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार वृत साईंखेड़ा कार्यालय में पदस्थ भृत्य की मंगलवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है।बताया जाता है तहसील कार्यालय के भृत्य मुन्ना देशमुख 61 साल मंगलवार सुबह कार्यालय में आने के बाद करीब 11:30 बजे कार्यालय में फाइल सिल रहे थे, इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनके पुत्र ने तत्काल सहकर्मियों के सहयोग से नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। जहां डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा तो मुन्ना देशमुख को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मुन्ना देशमुख को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर तहसील कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। जहां
मुन्ना देशमुख के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।





