Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magh Mela 2026 Date: प्रयागराज में कब से लगेगा महा माघ मेला? जानिए स्नान और दान के शुभ दिन

By
On:

Magh Mela 2026 Date: हर साल ठंड के मौसम में प्रयागराज की पावन धरती पर आस्था, साधना और सेवा का महापर्व माघ मेला लगता है। साल 2026 में यह मेला और भी खास होने वाला है, जिसे इस बार महा माघ मेला कहा जा रहा है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर लगने वाला यह मेला पुण्य कमाने का सुनहरा मौका माना जाता है। आइए जानते हैं माघ मेला 2026 कब शुरू होगा, कितने दिन चलेगा और कौन-कौन सी तारीखें सबसे ज्यादा फलदायी हैं।

माघ मेला 2026 की शुरुआत कब होगी

प्रयागराज माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से संगम तट पर होगी। यह मेला माघ मास भर चलेगा और कल्पवासियों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं से संगम क्षेत्र गुलजार रहेगा। महाकुंभ 2025 के बाद यह पहला बड़ा धार्मिक आयोजन होगा, इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है।

संगम पर बनेगा 8 किलोमीटर लंबा स्नान घाट

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा करीब 8 किलोमीटर लंबा अस्थायी स्नान घाट तैयार किया जा रहा है। गंगा और यमुना के किनारे बनाए गए इन घाटों पर बैरिकेडिंग होगी, ताकि कोई गहरे पानी में न जाए। रेत से भरे सीमेंट बैग घाटों को मजबूत बनाएंगे, जिससे संगम नोज पर भीड़ का दबाव कम होगा।

माघ मेला का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व

धार्मिक मान्यता है कि माघ महीने में संगम में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इस दौरान किया गया स्नान, जप, तप, दान और कल्पवास कई गुना फल देता है। माना जाता है कि माघ स्नान से ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

माघ मेला में दान-पुण्य का खास महत्व

माघ मेले के दौरान दान का विशेष महत्व होता है। तिल, गुड़, कंबल, अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साधु-संतों की सेवा और ब्राह्मण भोज कराने को भी बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस समय किया गया छोटा सा दान भी बड़ा फल देता है।

Read Also:Share Market 2025: 8 प्रतिशत की बढ़त, निवेशकों की दौलत में 30.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

संतों का संग और भक्ति का माहौल

माघ मेले में देश-विदेश से साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी पहुंचते हैं। यहां प्रवचन, भजन-कीर्तन और सत्संग से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। संतों की संगति से मन को शांति मिलती है और जीवन को सही दिशा मिलती है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Magh Mela 2026 Date: प्रयागराज में कब से लगेगा महा माघ मेला? जानिए स्नान और दान के शुभ दिन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News