OLA Roadster X+: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में Ola Electric ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल OLA Roadster X+ को अब सरकार की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। यह सर्टिफिकेशन कड़े टेस्ट और नियमों को पूरा करने के बाद दिया गया है, जिसके बाद अब इस बाइक की सप्लाई शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
ICAT से मिला सरकारी सर्टिफिकेशन
OLA Electric ने जानकारी दी है कि Roadster X+ (9.1 kWh) को मानेसर स्थित सरकारी टेस्टिंग एजेंसी ICAT (International Center for Automotive Technology) से मंजूरी मिली है। यह अप्रूवल Central Motor Vehicles Rules (CMVR), 1989 के तहत दिया गया है। इसका मतलब है कि बाइक भारत में सड़क पर चलने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और नियमों के अनुरूप पाई गई है।
4680 भारत सेल बैटरी के साथ पहली बाइक
OLA Roadster X+ की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4680 भारत सेल बैटरी पैक है। यह पूरी तरह से देश में विकसित (इन-हाउस) बैटरी टेक्नोलॉजी है। Ola का दावा है कि Roadster X+ भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे इस खास 4680 भारत सेल बैटरी के साथ सरकारी सर्टिफिकेशन मिला है। यह ‘मेक इन इंडिया’ के लिहाज से भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
कड़े वाहन-स्तरीय टेस्ट में पास
कंपनी के मुताबिक, Roadster X+ को सर्टिफिकेशन मिलने से पहले कई अहम टेस्ट से गुजरना पड़ा। इनमें स्ट्रक्चरल और फंक्शनल सेफ्टी, रेंज टेस्ट, चढ़ाई पर परफॉर्मेंस (Gradeability), शोर स्तर (Noise), EMC यानी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस शामिल हैं। इन सभी टेस्ट में बाइक ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद MoRTH के सेफ्टी मानकों के अनुसार इसे हरी झंडी मिली।
9.1 kWh बैटरी को मिला ARAI अप्रूवल
OLA Roadster X+ में लगी 9.1 kWh बैटरी को भी ARAI से सर्टिफिकेशन मिला है। यह अप्रूवल AIS-156 Amendment 4 के तहत दिया गया है। बैटरी ने पानी में डुबोने, थर्मल रनअवे, आग से सुरक्षा, वाइब्रेशन और मैकेनिकल शॉक जैसे मुश्किल सेफ्टी टेस्ट भी पास किए हैं। इससे बैटरी की मजबूती और भरोसेमंद होने की पुष्टि होती है।
Ola Electric के लिए बड़ी कामयाबी
OLA Electric के प्रवक्ता ने कहा कि Roadster X+ को मिला यह सरकारी सर्टिफिकेशन कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है। इससे भारत में पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मजबूत करने की Ola की सोच को नई ताकत मिलेगी। कंपनी ने 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म को अपने स्कूटर और आने वाली मोटरसाइकिल रेंज में भी इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।





