Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Box Office Collection: चौथे सोमवार को ‘धुरंधर’ की सबसे कम कमाई, क्या बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी पड़ी रफ्तार?

By
On:

Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी। देश से लेकर विदेश तक फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की, लेकिन अब 25वें दिन आते-आते इसके कलेक्शन में साफ गिरावट देखने को मिल रही है। चौथे सोमवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज की है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब फिल्म की रफ्तार थमने लगी है।

अब तक का शानदार बॉक्स ऑफिस सफर

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार रही है। फिल्म ने भारत में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। रिलीज के शुरुआती हफ्तों में सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

चौथे वीकेंड पर भी दिखी ताकत

अगर चौथे वीकेंड की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने यहां भी अपनी पकड़ मजबूत रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 15 करोड़, शनिवार को 20.5 करोड़ और रविवार को 22.5 करोड़ की कमाई की। यानी चौथे वीकेंड में करीब 57 करोड़ रुपये बटोर लिए, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

चौथे सोमवार को आई बड़ी गिरावट

हालांकि चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस दिन फिल्म ने सिर्फ 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक की सबसे कम ओपनिंग है। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन करीब 701 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1078 करोड़ के आसपास हो गया है।

आगे न्यू ईयर से उम्मीदें बाकी

फिल्म की कमाई भले ही सोमवार को गिरी हो, लेकिन अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। न्यू ईयर 2026 का वीकेंड अभी बाकी है, जहां एक बार फिर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लौट सकती है। हालांकि 1 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ से ‘धुरंधर’ को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

Read Also:Navdeep Saini Vijay Hazare: पंत फ्लॉप रहे, लेकिन कोहली के ‘खास’ खिलाड़ी ने दिल्ली को जिताया हारा हुआ मैच

दूसरी फिल्मों का हाल भी जानिए

इसी बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का हाल भी खास नहीं रहा। फिल्म ने पहले सोमवार को सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की और अब तक कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपये पहुंचा है। जिस रफ्तार से कमाई गिर रही है, उससे बजट निकालना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म अपनी रफ्तार दोबारा पकड़ पाती है या बॉक्स ऑफिस पर इसकी कहानी यहीं धीमी पड़ जाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News