Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Navdeep Saini Vijay Hazare: पंत फ्लॉप रहे, लेकिन कोहली के ‘खास’ खिलाड़ी ने दिल्ली को जिताया हारा हुआ मैच

By
On:

Navdeep Saini Vijay Hazare:विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली की टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक समय दिल्ली की हार लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन तब मैदान पर उतरे नवदीप सैनी और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ऐसा कमाल किया कि पूरा मैच ही पलट गया।

सौराष्ट्र ने रखा मजबूत लक्ष्य

इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 320 रन ठोके। टीम की ओर से विश्वराज जडेजा ने शानदार शतक जड़ा और दिल्ली के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि नवदीप सैनी ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर रन गति को काबू में रखा, जिससे सौराष्ट्र और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए फंसी दिल्ली

321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ठीक रही। प्रियांश आर्य ने 45 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच में जान फूंक दी। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और एक समय दिल्ली का स्कोर 248 रन पर 6 विकेट हो गया। यहां से लगने लगा कि मुकाबला सौराष्ट्र की पकड़ में जा चुका है।

नवदीप सैनी ने दिखाई बल्लेबाजी की ताकत

यहीं से मैच में असली ट्विस्ट आया। आमतौर पर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले नवदीप सैनी ने इस बार बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने 29 गेंदों में 34 रनों की जुझारू पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 शानदार छक्का निकला। नवदीप ने हर्ष त्यागी के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी की। हर्ष त्यागी ने भी 45 गेंदों में 49 रन बनाकर दिल्ली की जीत की नींव मजबूत की।

गेंद से भी नवदीप का जलवा

बल्लेबाजी से पहले नवदीप सैनी गेंद से भी मैच के हीरो रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। नवदीप ने सौराष्ट्र के शतकवीर विश्वराज जडेजा को आउट कर दिल्ली को बड़ी राहत दी। इसके अलावा उन्होंने हार्विक देसाई और प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेजा।

Read Also:Apple Shopping Bonanza Sale: iPhone 17 से लेकर MacBook तक भारी छूट का मौका

पंत का बल्ला फिर खामोश

इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके। पंत 26 गेंदों में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तेजस्वी दहिया ने 53 रनों की अहम पारी खेली। इस जीत के साथ दिल्ली ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई और अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी। नवदीप सैनी की यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News