खबरवाणी
सारनी नगर पालिका में आज होगा जल आवर्धन पर महाघमासान
₹4000 नल कनेक्शन माफी को लेकर पार्षदों की अग्निपरीक्षा, जनता बनाम सत्ता आमने-सामने
खबरवाणी न्यूज़, रफीक
सारनी।
आज 30 दिसंबर को होने वाली सारनी नगर पालिका परिषद की अहम बैठक में जल आवर्धन योजना को लेकर जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिलेगा।
बैठक का केंद्र बिंदु है — ₹4000 नल कनेक्शन शुल्क माफ करने और मासिक जल कर ₹150 आधा (हाफ) करने की मांग, जिसने पूरे नगर की राजनीति में उबाल ला दिया है।
कांग्रेस द्वारा जल आवर्धन योजना में कथित अन्याय के खिलाफ 8 दिन तक कार्मिक भूख हड़ताल की गई, लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस निर्णय न निकलने से कांग्रेस ने आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि अगर ₹4000 माफ नहीं हुए तो आंदोलन और तेज होगा।
वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है।
आप ने वार्ड-वार्ड हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता की आवाज को मजबूती दी और
₹4000 नल कनेक्शन माफी व ₹150 मासिक जल कर हाफ करने की मांग को लेकर
आज नगर पालिका अध्यक्ष के नाम मध्यप्रदेश नगर पालिका परिषद अधिनियम 1961 के तहत मांग पत्र सौंपा।
आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि
“अगर जनहित की मांगों को अनसुना किया गया, तो यह आंदोलन जन आंदोलन बनेगा।”
इधर, क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडागरे द्वारा ₹1700 की राहत देने की बात जरूर सामने आई है, लेकिन जनता इसे नाकाफी बता रही है।
जल आवर्धन योजना बनी ‘गले की हड्डी’
कुल मिलाकर जल आवर्धन योजना अब
पार्षदों और नेताओं के लिए गले की हड्डी बन चुकी है।
चुनाव नजदीक हैं, नेताओं को जनता के बीच जाना है और ऐसे में
आज की बैठक यह तय करेगी कि पार्षद जनता के साथ खड़े हैं या फैसलों से भागते हैं।
नगर की जनता की निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं
फैसला हुआ तो राहत, नहीं हुआ तो सड़कों पर संघर्ष तय!
आज की बैठक से सारनी की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी।





