खबरवाणी
खाद लेकर जा रहा ट्रक पलटा, केबिन में फसने से ड्राइवर की मौत
मुलताई। नेशनल हाईवे छिंदवाडा रोड पर लावाघोघरी की पास खाद लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। जिससे ट्रक चालक की केबिन में फसने से मौत ही गई। बताया जाता है सोमवार सुबह 7 बजे मुलताई से छिंदवाड़ा की ओर खाद की बोरिया लेकर जा रहा एक ट्रक छिंदवाडा हाईवे पर लावाघोगरी की समीप टर्निंग में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक वाला केबिन टूट कर अलग फ़िका गया।
दुर्घटना में केबिन में दबने से चालक आशीष पिता नामदेव आजबले 29 साल निवासी वेल्तूर तहसील कुही जिला नागपुर महाराष्ट्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना लावाघोघरी से पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा। पुलिस द्वारा मौके पर क्रेन बुलाकर केबिन को गैस कटर से काटकर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकाला। पुलिस द्वारा मामले में जांच की रही है।





