खबरवाणी
प्रभात पट्टन के हायर सेकेण्डरी स्कूल अध्यनरत रहे विद्यार्थियों ने लिया सेवा का संकल्प
मुलताई। आजादी के आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की कर्म भूमि रहे ग्राम प्रभातपट्टन के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत रहकर वर्ष 1989 में कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने 36 वर्ष बाद मिलकर पुरानी यादों को साझा किया और एक साथ मिलकर सेवाकार्य करने का संकल्प लिया। रविवार को मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से नगर के एक होटल में आयोजित मिलन कार्यक्रम में सभी ने बीते 36 वर्षों में अपने संघर्ष और सफलता के अनुभव साझा किए। गौरतलब हैं कि वर्ष 1989 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से उच्च शिक्षा अर्जित की। जिसके चलते वर्तमान में कोई डबल्यूसीएल में उच्च अधिकारी के पद पर तो कोई भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ में उच्च पदों पर सेवा दे रहा है।वही इसी बैच के विद्यार्थी प्रदेश शासन के शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य ,जल संसाधन, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।दूसरी ओर जिन विद्यार्थियों ने स्वतंत्र व्यवसाय का चयन किया था वह भी कृषि, व्यापार ,उद्योग आदि में अपनी सफलता के उच्च शिखर पर पर है। मिलन कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों ने
अपने विचार साझा करने हुए उनकी पढ़ाई के दौरान अध्यापन का दायित्व निभाने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा पढ़ाने वाले शिक्षक ‘वास्तव में अपने-अपने विषय के सूर्य थे। जिनके सान्निध्य मात्र से छात्र का उद्धार हो जाता था। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। कार्यक्रम में 36 साल के अंतराल के बाद हुए मिलन की खुशियों को केक काटकर साझा किया।साथ ही आने वाले समय में दो से तीन वर्ष में एक बार सामूहिक मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।वही एकजुट होकर समाज सेवा में योगदान देने का सामूहिक संकल्प लेते हुए सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, गणवेश स्वेटर आदि का वितरण करते हुए सेवाकार्य का शुभारंभ करने का निर्णय लिया। सहभोज के साथ मिलन कार्यक्रम का समापन किया।





