खबरवाणी
4 चोरियों को अंजाम देने वाला शातिर चोर 4 लाख रुपए सामान सहित पकड़ाया
मुलताई। नगर में हुई चोरी की 4 घटनाओ को अंजाम देने वाला चोरी के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 4 लाख रुपए का सामान जप्त किया है।
प्रकरण 1.
टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया फरियादी राहुल पिता कृष्ण कांत भावसार उम्र 42 साल निवासी पटेल वार्ड मुलताई ने थने में रिपोर्ट लिखाई थी कि बीते 19 दिसम्बर 2025 को वह पल्सर बाइक एमपी 48 एमडब्लू 9186 से ताप्ती मेला घूमने गया था मेला घूमकर बाइक लेने आया देखा तो मेरी बाइक नही थी। मेरी पुरानी इस्तमाली बाइक की कीमत करीबन 1 लाख 10 हजार रूपये होगी ।
प्रकरण 2- फरियादी सुनील पिता जयसिंह गन्नारे उम्र 38 साल निवासी ग्राम पारेगांव ने थाने में रिपोर्ट किया कि 18 दिसम्बर 2025 को वह अपनी सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 48 एमडी 3500 से ताप्ती मेला मुलताई घूमने आया मेला घूमने के बाद शाम करीबन 6.30 बजे जहाँ उसने बाइक खडी किया था वहाँ गया तो बाइक नही थी,पुरानी इस्तमाली होण्डा सी.lडी.डिलक्स मोटर सायकल की कीमत करीबन 40 हजार रूपये होगी।
प्रकरण 3- फरियादी अनिल भादे पिता स्व.कुंडलिक भादे उम्र 35 वर्ष निवासी संतरा मंडी ताप्ती वार्ड मुलताई थाना मुलताई ने रिपोर्ट किया की दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को पडोसी मिलिन्द खातरकर ने सुबह करीब 8 बजे मोबाईल फोन से बताया की आपके घर के सामने के गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर अपने परिवार सहित वापस घर आया तो मैने देखा कि घर के सामने के गेट का ताला टूटा हुआ था। मैने अपने घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात की तलाश रखे हुए स्थान पर की तो मेरे घर मे रखे पुराने एवं इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात सोने का मंगल सुत्र, 1 सोने की अंगुठी, चांदी की पायल, कान के झुमके सोने के, नथ सोने की, मनी वाली मनगठी, हाय सोना का, 2 पायल चांदी की, पैर के जोडवे चांदी के नही थे।
प्रकरण 4- फरियादी जगदीप पिता मयाराम बेलवंशी जाति कतिया उम्र 31 साल निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई ने थाने में मौखिक रिपोर्ट किया कि 2 दिसम्बर 2025 को वह रात्रि 10.50 बजे उक्त क्वाटर मे ताला लगाकर ड्यूटी चला गया था। घर मे मेरे अलावा औऱ कोई नही रहता था। दूसरे दिन दिसम्बर 25 को सुबह करीबन 7.10 बजे ड्यूटी से घर वापस आया तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था,कमरे मे मेरा इस्तेमाली लेपटाप एचपी कंपनी का औऱ पर्स रखे हुये थे जो ढुंढने मे नही मिले , पर्स मे मेरा रेल्वे का आईडी कार्ड एवं एटीएम कार्ड रखे थे मेरे लेपटाप की कीमत करीबन 35 हजार रुपए है। जिन्हे कोई अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसकर चुराकर ले गया है. उक्त रिपोर्टों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 305( B), 331(4),305(ए) के
मामले पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गए।
थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत हो रही चोरी की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुये थाना स्तर पर टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते चोरी की घटनाओ की छानबीन करते आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर के माध्यम से प्रकरणो मे आरोपी करण उर्फ आलोक उर्फ जय पिता शांतीलाल झारखण्डे उम्र 29 साल निवासी आमाडोह थाना सांईखेडा की रूप मे पहचान कर आरोपी को मुलताई मेले से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ कर उपरोक्त प्रकरणो मे चोरी गई सम्पत्ति कुल कीमती करीब 4 लाख 7 हजार के बरामद कर आरोपी को सोमवार न्यायालय पेश किया गया । आरोपी साइखेडा थाना का निगरानी बदमाश है। तीन माह पहले ही जमानत से छूटा था आरोपी के कब्जे से एक पल्सर बाइक क्र.एम पी 48 एडब्लू 9186 कीमती 01 लाख 10 हजार, 1 सीडी डिलक्स बाइक क्रमांक एम पी 48 एमडी 3 हजार 5 सौ रुपए कीमती 40
हजार रूपये ,1 सोने की अंगूठी,1 सोने का मंगलसूत्र,1 जोड सोने की झुमकी, 26 नग सोने की गुरिया, 1 जोड चांदी की पायल कीमती 2 लाख 22 हजार ,1 एचपी कंपनी का लैपटॉप कीमती 35हजार रुपए कुल 4लाख 7हजार रूपए का सामान बरामद किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार , सउनि श्रीराम मांडवी , सउनि एम.एल गुप्ता, प्र.आर. गजराज अजनेरिया , प्र.आर. पुष्पा धुर्वे , आर. अरविंद पटेल ,आर.विवेक चौरे, आर. प्रिंस अहिरवार आर. नरेन्द्र कुशवाह , आर. अजय आर. सेवाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
थाना मुलताई टीम की सफलता के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की ।





