Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL : डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कोहली का विकेट लेने वाला ऑलराउंडर रिटायर

By
On:

IPL :न्यूजीलैंड के भरोसेमंद ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने आखिरकार क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 35 साल की उम्र में ब्रेसवेल ने अपने करियर पर फुल स्टॉप लगाया। उन्होंने अपने करियर में ब्लैक कैप्स के लिए 69 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिनमें 28 टेस्ट शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 74 विकेट झटके और कई यादगार पल दिए।

🇦🇺 जब ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर रुला दिया

डग ब्रेसवेल का नाम आते ही सबसे पहले 2011 का हॉबार्ट टेस्ट याद आता है। इसी मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया था। ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट लिए — पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट। न्यूजीलैंड ने यह मैच सिर्फ 7 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में घुटनों पर ला दिया। यह आज तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत है, और ब्रेसवेल इसके हीरो रहे।

व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी दिखाया दम

डग ब्रेसवेल ने सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे और टी20 क्रिकेट में भी योगदान दिया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 41 व्हाइट बॉल मैच खेले। साल 2012 में वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे। हालांकि चोटें उनके करियर में बार-बार आड़े आती रहीं। हाल ही में पसली की गंभीर चोट के चलते उन्होंने घरेलू क्रिकेट टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी खेलना बंद कर दिया।

रिटायरमेंट पर भावुक संदेश

संन्यास के बाद डग ब्रेसवेल ने दिल से निकला हुआ संदेश दिया। उन्होंने कहा,
“क्रिकेट मेरे जीवन का गर्व रहा है। बचपन से सपना था कि अपने देश के लिए खेलूं। ब्लैक कैप्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना किसी आशीर्वाद से कम नहीं।”

उनका यह बयान उनके क्रिकेट के प्रति जुनून और समर्पण को साफ दिखाता है।

Read Also:Apple Shopping Bonanza Sale: iPhone 17 से लेकर MacBook तक भारी छूट का मौका

IPL में कोहली का विकेट और क्रिकेट विरासत

बहुत कम लोग जानते हैं कि डग ब्रेसवेल ने आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेला। साल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से डेब्यू करते हुए उन्होंने RCB के खिलाफ विराट कोहली का विकेट लिया था। उस मैच में उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए, लेकिन इसके बाद उन्हें आईपीएल में दोबारा मौका नहीं मिला।

क्रिकेट ब्रेसवेल के खून में है। उनके पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल और चाचा जॉन ब्रेसवेल दोनों न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि उनके कजिन माइकल ब्रेसवेल आज भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News