Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

किसानों की समस्या का निराकरण करने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया

By
On:

खबरवाणी

किसानों की समस्या का निराकरण करने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया

आठनेर। पारसडोह सिंचाई योजना अंतर्गत रबी सीजन में सभी किसानों को सिंचाई हेतु पानी देने के उद्देश्य से रविवार 28 दिसंबर को संगम लान ए्कसिलेस स्कूल में जल संसाधन विभाग के तकनीकी टीम के साथ किसानों के साथ बैठक आयोजित हुई है। मेंटेनेंस कार्य करने वाली कंपनी सांई संकेत के डायरेक्टर भी इस बैठक में मौजूद थे। आठनेर क्षेत्र के किसानों को नहर से वतर्मान समय में पानी नहीं मिलने की समस्या आई है। नहर से पानी की समस्या का निराकरण करने साईं संकेत के डायरेक्टर के साथ समाधान निकालने के लिए कहा है। विभाग के शिवकुमार नागले , संजय चौहान, ने किसानों को आ रही है समस्या निराकरण करने के लिए बातचीत हुई है। शिवकुमार नागले ने बताया कि पारसडोह सिंचाई योजना की स्कीम में आठनेर क्षेत्र में 5 हजार से अधिक हेक्टेयर में सिंचाई योजना में किसानों खेत में नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहे हैं।। किसानों को आ रही बारबार समस्या का निराकरण करने विभाग टीम वर्क के साथ काम कर रहा है।

कार्य प्रगति पर है मेंटेनेंस कार्य के 5 वर्ष तक

पारसडोह सिंचाई योजना की नहर संबंधित मेंटेनेंस कार्य करने सांई संकेत कंपनी को 5 वर्ष तक मेंटेनेंस कार्य करने जल संसाधन विभाग ने अधिकृत किया है। जिस चक में समस्या होगी तत्परता से समाधान निकालने कार्य करेगें।। पुर्व के सभी चक में खराबी एवं अन्य तकनीकी समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक रविवार को की है। जिसमें आठनेर , धामोरी, खापा, एनखेडा, के किसान मौजूद रहे।

तकनीकी टीम करेगी समाधान

बैठक में किसानों द्वारा अधिकारियों को बताया कि कुछ जगह 1 किसान के खेत में 1 से अधिक पाइंट होने की वजह से पडोस के किसानों के खेत में नहर से सिंचाई के खेत में पानी नहीं मिल रहा है। अधिकारियों ने समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News