Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रांत में सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल के भईयाओं को मिला बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार

By
On:

खबरवाणी

प्रांत में सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल के भईयाओं को मिला बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार

हरदा में आयोजित प्रांत स्तरीय घोष प्रतियोगिता में बाल वर्ग का प्रांत स्तरीय घोष वादन कार्यक्रम में कालापाठा बैतूल के भईयाओं के दल ने उनके द्वारा वादन की गई रचनाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्कृष्ट आकृतियों को बनाने पर उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रांत के घोष प्रमुख श्री सतीष जी अग्रवाल, प्रांत के सह संगठन मंत्री श्री दीपक जी चंदेवा, और मंचासीन अतिथियों द्वारा दल को प्रतिष्ठित प्रथम पुरस्कार प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है कि हरदा सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई के कैंपस में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक मध्य भारत प्रांत द्वारा प्रांत के 16 जिलों के 15 दल जिसमें प्रत्येक दल में 31 भैया बहन होते हैं, लगभग 400 भैया बहिन सम्मिलित थे, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल के बाल वर्ग के 31 भईयाओं के दल द्वारा आनक, शंख, और वेणु की 15 रचनाओं में अलग-अलग आकृतियां बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, प्रत्येक आकृति – रचना पर दर्शकों द्वारा प्रसन्न होकर जय श्री राम, जय जय श्री राम, और भारत माता की जय का उद्घोष किया ।
विद्यालय के भईयाओं के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए प्रांत में प्रथम स्थान का डंका बजाकर बैतूल शहर का नाम रोशन किया ।
यह पुरस्कार मिलने पर महर्षि अरविंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू, सचिव श्री विनय जी डोंगरे, कोषाध्यक्ष श्री राजा साहू , नर्मदा पुरम विभाग के विभाग समन्वयक श्री सौरभ जी उपाध्याय सहित समिति के अन्य सदस्य और विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय जी उपाध्याय, आचार्य, दीदीयो ने भैया को शुभकामनाएं दी है ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News