खबरवाणी सोशल मीडिया प्रभारी महेश बिहारे
ग्रामीण अंचल कबड्डी प्रतियोगिता खड़की
प्रभात पट्टन:- ब्लाक के ग्राम खड़की में आगामी 1 जनवरी से 3 जनवरी तक ग्रामीण अंचल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है समाज कल्याण ग्रामीण विकास संगठन के तत्वधाम में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता के मुख्य संगठक बैजनाथ वाघमारे जी द्वारा ग्रामीण अंचल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 40 हजार एक
द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एक
तृतीय पुरस्कार 5 हजार एक
चतुर्थ पुरस्कार 4 हजार एक
पांच पुरस्कार 3 हजार एक
छठवा पुरस्कार 2 हजार एक रखा गया है संगठन के मुख्य संगठक बैजनाथ वाघमारे उपसंगठक सुनील खत्रीकर ने बताया कि प्रतियोगिता के बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा जाएगा एवं बेस्ट कैचर एवं बेस्ट रेडर का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
संगठन के उपाध्यक्ष राहुल आठनेरे ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली टीमों के खिलाड़ियों को भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा प्रदान की जाएगी
20 सालों से निरंतर आयोजित की जाती है ग्रामीण अंचल कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम खड़की में आप सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता
(ग्राम खड़की)





