खबरवाणी
आमला सारणी मार्ग पर भूमकादेव के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
आमला:- सारणी मार्ग पर भूमिका देव के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा जिसमें सारणी की ओर से आ रहे पैदल युवक दौलत को आमला की ओर से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा नियंत्रित होकर युवक को टक्कर मारी और पेड़ से जा टकराई हादसा होते ही वाहन चालक घटनास्थल छोड़कर फरार हो गया । हादसा इतना भयानक हुआ युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई।
हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की लिखी नाराजगी
कल शाम हुआ सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा खबरवाणी से चर्चा में बताया कि आमला सारणी मार्ग पर रोजाना 10 से 15 रेत,मुरूम, गिट्टी से भारी ट्रैक्टर ट्राली रोजाना मार्ग बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है ट्रैक्टर ट्राली की गति कितनी अधिक होती है की आए दिन सड़क हादसे की आशंकाएं बनी रहती है जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन ट्रैक्टर ट्रालियों की गति पर नियंत्रण नजर नहीं आता है रोजाना सड़क से ग्रामीण एवं कृषक आवागमन करते हैं यह घटना तेज गति से वाहन चलाने के चलते हुई है पैदल चल रहे युवक को तेज ट्रैक्टर ट्राली द्वारा टक्कर मारी गई है जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई है घटना की बात भी शासन नहीं जागा तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पर बैठकर सड़क को पूर्ण रूप से बंद करना पड़ेगा
आमला थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आमला थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि कल शाम लगभग 5:00 बजे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आमला सारणी मार्ग पर भूमकादेव के पास सड़क हादसे की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत टीम को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी मृतक की पहचान दौलत पिता भदलु भट्टी उम्र 25 निवासी बाकुड़ के रूप में हुई है युवक की मौत घटनास्थल पर तुरंत ही हो गई थी जिसके बाद युवक को सिविल अस्पताल आमला में पीएम शव परिजनों को सौंप दिया गया है ट्रैक्टर ट्राली चालक घटनास्थल से भाग गया है पुलिस विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर ली गई है ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर ना होने के चलते अभी वाहन मालिक की पहचान नहीं हुई है





