Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Satna Rape:सतना में दरिंदगी की हदें पार, BJP पार्षद के पति पर गंभीर आरोप

By
On:

Satna Rape:मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी पार्षद के पति अशोक सिंह पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि करीब 6 महीने पहले आरोपी ने चाकू दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती की और इस दौरान उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसी वीडियो के दम पर वह उसे लगातार धमकाता रहा।

“पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती” – आरोपी की धमकी

पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी अशोक सिंह पुलिस अधिकारी से बदसलूकी करता दिख रहा है और खुलेआम कहता है कि “पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।” वीडियो में पीड़िता की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वह रोते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कह रही है। इस वीडियो ने प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

छह महीने तक डर में जीती रही पीड़िता

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, इसी वजह से वह लंबे समय तक चुप रही। आरोपी ने कहा था कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देगा और उसकी जान भी ले लेगा। डर और मानसिक यातना के चलते महिला ने छह महीने तक यह दर्द सहा, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटाकर सामने आई।

20 दिसंबर को फिर की गई जबरदस्ती

महिला के अनुसार, 20 दिसंबर को आरोपी एक बार फिर उसके पास पहुंचा और पुराने वीडियो का हवाला देकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद पीड़िता ने 22 दिसंबर को थाने जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में साफ तौर पर रेप, वीडियो बनाने और धमकी देने की बात लिखी गई है।

Read Also:Hair Fall Control Seeds: बाल झड़ना रोकने के लिए कौन-से बीज सबसे बेस्ट हैं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताए असरदार बीज

पुलिस जांच में जुटी, सियासी हलकों में मचा हड़कंप

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, आरोपी का बीजेपी पार्षद का पति होना इस मामले को और ज्यादा संवेदनशील बना रहा है। सियासी गलियारों में भी इस घटना को लेकर काफी हलचल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News