Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भूपेश बघेल ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया BJP एजेंट, बाबा बागेश्वर का पलटवार, जानिए क्या कहा

By
On:

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे को लेकर राजनीति चरम पर है। भिलाई में चल रही हनुमान कथा के चौथे दिन सियासी माहौल और ज्यादा गरमा गया। कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं। इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई बाबा के सरकारी विमान से आने को लेकर, जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए।

भूपेश बघेल का सीधा हमला, बोले – BJP के एजेंट हैं बाबा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें BJP का एजेंट बता दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा अंधविश्वास फैलाते हैं और राजनीति में दखल दे रहे हैं। भूपेश बघेल ने खुले मंच से बाबा को चुनौती भी दी, जिससे यह मामला और तूल पकड़ गया।

बाबा बागेश्वर का जवाब – देश और हनुमान भक्ति पर दिया बयान

भूपेश बघेल के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने भी करारा पलटवार किया। उन्होंने राष्ट्रभक्ति और हनुमान जी की भक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आत्मा सनातन धर्म में बसती है। बाबा ने यह भी कहा कि “हर समस्या का समाधान चर्च नहीं हो सकता,” जिससे उनके बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई।

हनुमान कथा में पहुंचे CM विष्णुदेव साय, बढ़ा सियासी रंग

बागेश्वर सरकार की हनुमान कथा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम रमन सिंह भी पहुंचे और व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया। उनके पहुंचने के बाद यह धार्मिक आयोजन पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बाबा को जरूरत से ज्यादा सरकारी प्रोटोकॉल दिया जा रहा है।

Read Also:Tata Punch Facelift: लॉन्च से पहले लीक हुई नई पंच, फीचर्स देख दिमाग हिल जाएगा

सरकारी विमान और प्रोटोकॉल पर कांग्रेस का सवाल

तीन दिन पहले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़ सरकार के विमान से भिलाई पहुंचना कांग्रेस को नागवार गुजरा। पार्टी ने इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग बताया। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के आरोपों को सनातन धर्म का अपमान करार दिया। इसके जवाब में बाबा ने सनातन विरोधियों को देश छोड़ने की नसीहत तक दे डाली।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News