Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

World Record Alert: कौन हैं भूटान के सोनम येशे? जिसने T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास

By
On:

World Record Alert: क्रिकेट में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन कुछ कारनामे ऐसे होते हैं जो सीधे इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं। 26 दिसंबर को भूटान के युवा स्पिनर सोनम येशे ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया। 22 साल के इस खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले दुनिया का कोई भी गेंदबाज T20I में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।

म्यांमार के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन

यह रिकॉर्ड भूटान और म्यांमार के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में बना। यह मैच गेलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127/9 रन बनाए। जवाब में म्यांमार की टीम सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई। भूटान ने यह मुकाबला 82 रन से जीत लिया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

4 ओवर, 7 रन और 8 विकेट – सपना या हकीकत?

इस मैच में सोनम येशे ने जो गेंदबाजी की, वह किसी सपने से कम नहीं थी। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटके। यह T20 इंटरनेशनल इतिहास का अब तक का सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर है। इसी के साथ सोनम येशे T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

कौन हैं सोनम येशे?

सोनम येशे एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं और भूटान की राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उनका जन्म दिसंबर 2003 में हुआ था। उन्होंने अंडर-19 स्तर पर भी भूटान का प्रतिनिधित्व किया है। अब तक वह 34 T20I मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं। कम उम्र में लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भूटान क्रिकेट का नया सितारा बना दिया है।

Read Also:Salman Khan House Security Increased: बर्थडे से पहले सलमान खान के घर बढ़ी सुरक्षा, वीडियो हुआ वायरल

T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट

सोनम येशे के इस रिकॉर्ड ने कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है:

  • सोनम येशे (भूटान) – 8 विकेट
  • सियाजरुल इद्रुस (मलेशिया) – 7 विकेट
  • अली दाऊद (बहरीन) – 7 विकेट
  • हर्ष भardwaj (सिंगापुर) – 6 विकेट
  • पी अहो (नाइजीरिया) – 6 विकेट
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News