Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kendra Drishti Yog: बुध-शनि का केंद्र दृष्टि योग इन 4 राशियों को देगा धन, तरक्की और खुशहाली

By
On:

Kendra Drishti Yog: ज्योतिष शास्त्र में केंद्र दृष्टि योग को बेहद शुभ और प्रभावशाली माना जाता है। यह योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे पर केंद्र से दृष्टि डालते हैं। साल 2025 का आखिरी बुध-शनि केंद्र दृष्टि योग 30 दिसंबर को बनने जा रहा है। इस दिन बुध धनु राशि में और शनि मीन राशि में स्थित होंगे। यह योग अनुशासन, मेहनत और स्थिरता का मजबूत संदेश देता है।

करियर और धन योग को करेगा सक्रिय

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, यह बुध-शनि केंद्र दृष्टि योग कई राशियों के लिए राजयोग और धनयोग को सक्रिय करेगा। इसका असर करियर, मान-सम्मान, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर साफ दिखाई देगा। खास बात यह है कि इस योग में दोस्तों और सहयोगियों का सहारा मिलने से अटके काम भी पूरे होंगे।

मिथुन राशि: मेहनत का मिलेगा पूरा फल

मिथुन राशि वालों के लिए यह योग बेहद फायदेमंद रहेगा। लंबे समय से रुके काम अब रफ्तार पकड़ेंगे। नौकरी या बिजनेस में स्थिरता आएगी। दोस्तों और सहकर्मियों से समय पर मदद मिलेगी। पैसों से जुड़े फैसले समझदारी से होंगे और नई कमाई के रास्ते खुल सकते हैं। बातचीत और प्लानिंग से बड़ा फायदा मिलेगा।

कन्या और मकर राशि: धन, पद और सम्मान में बढ़ोतरी

कन्या राशि वालों को आर्थिक मजबूती का योग बन रहा है। काम की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन उसका मीठा फल भी मिलेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। वहीं मकर राशि वालों के लिए यह योग किस्मत को मजबूत करेगा। निवेश से लाभ, प्रमोशन या पद परिवर्तन के योग बन सकते हैं। दोस्तों के जरिए नए मौके मिलेंगे और समाज में मान बढ़ेगा।

Read Also:PM मोदी और राज्यों के मुख्य सचिवों की दो दिवसीय मंथन बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

मीन राशि: करियर में उन्नति और मानसिक शांति

मीन राशि वालों के लिए यह योग करियर में तरक्की और सम्मान लेकर आएगा। वरिष्ठ अधिकारियों का भरोसा मिलेगा। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। दोस्तों की सलाह फायदेमंद साबित होगी। साथ ही आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी, जिससे मन को शांति और संतोष मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News