Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पाकिस्तान की नई चाल क्या है? सीमा पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात, भारत भी अलर्ट

By
On:

ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार झेलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। जब-जब पाकिस्तान ने भारत को ललकारा है, उसे मुंह की खानी पड़ी है। अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत सीमा से सटे इलाकों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करने शुरू कर दिए हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान अंदरखाने कोई नई साजिश रच रहा है।

PoK में 30 काउंटर ड्रोन सिस्टम लगाए गए

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रावलाकोट, कोटली और भिंबर सेक्टर में करीब 30 काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) तैनात किए हैं। इनका मकसद किसी भी संभावित भारतीय कार्रवाई से बचाव करना बताया जा रहा है। पाकिस्तान इसे सुरक्षा कवच बता रहा है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कदम उसकी आक्रामक सोच को भी उजागर करता है।

10 किलोमीटर तक ड्रोन पकड़ने की दावा

बताया जा रहा है कि ये एंटी-ड्रोन सिस्टम 10 किलोमीटर की दूरी तक छोटे-बड़े ड्रोन को पहचान सकते हैं। इसके साथ ही पाक सेना Safarah Anti-UAV जेमिंग गन का भी इस्तेमाल कर रही है, जिसे कंधे पर रखकर चलाया जा सकता है। यह गन करीब 1.5 किलोमीटर दूर तक ड्रोन को जाम या गिराने में सक्षम बताई जा रही है।

कागजों में मजबूत, हकीकत में फेल?

सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की ये तैयारियां सिर्फ कागजों में मजबूत दिखती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के चीनी ड्रोन सिस्टम पूरी तरह नाकाम साबित हुए थे। भारतीय वायुसेना ने बेहद सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तानी रडार कई जगह अलर्ट तक नहीं दे पाए।

Read Also:PM मोदी और राज्यों के मुख्य सचिवों की दो दिवसीय मंथन बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

भारत पूरी तरह तैयार, हर चाल पर नजर

पाकिस्तान की इन हरकतों के बीच भारत भी पूरी तरह सतर्क है। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। भारत के पास अत्याधुनिक ड्रोन डिफेंस और निगरानी सिस्टम हैं, जो किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। साफ है कि अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे एक बार फिर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News