खबरवाणी
विवेक पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जताया कड़ा विरोध;
हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से की मांग
नरसिंहपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अमानवीय हमलों के विरोध में आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक पटेल के नेतृत्व में सुभाष पार्क चौराहा पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
उक्त विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रप्रकाश यादव, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम पटेल, पार्षद बॉबी खान, पार्षद मुकेश कटारे,रोहित पटेल , अतुल चौरसिया ,प्रितिराज प्रजापति, विशाल राय, बबलू खान, देवेन्द्र शुक्ला, डॉ. आर. के. नेमा, बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा, एड संजय राजपूत , विजय आजाद ,रजनीश सेन, गब्बर नोरिया, लेखराम महोबिया, सी. पी. अग्रवाल, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष ईशान राय, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, अंकुर बटरी, प्रियंक कहार, अनिल झारिया, अमित पटेल, सानू यादव, गोल्डी खान, पलाश पटेल, जिला महासचिव संजय मेहरा,सोमनाथ पटैल एवं अक्षय बत्री , शिवम पाठक , गोल्डी खान , बिट्टू किंग ,प्रिंस पटेरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
उक्त प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता पर कलंक हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा से न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी पीड़ितों की आवाज़ मजबूती से उठाती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर इस घटना की तीव्र निंदा की.. और भारत सरकार से सुरक्षित हिन्दुओं को भारत बापिस लाने की मांग की..




