Mahindra XUV 7XO: Mahindra अपनी आने वाली SUV XUV 7XO को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक बार फिर नया टीज़र जारी किया है, जिसमें गाड़ी का एक बेहद शानदार और हाई-टेक फीचर सामने आया है। Mahindra XUV 7XO को 5 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टीज़र देखकर साफ है कि इस बार कंपनी ने डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और प्रीमियम केबिन पर खास ध्यान दिया है।
प्री-बुकिंग शुरू, इतनी है बुकिंग अमाउंट
अगर आप भी इस नई SUV का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे सिर्फ ₹21,000 देकर बुक किया जा सकता है। खास बात यह है कि ग्राहक बुकिंग के समय ही इंजन, गियरबॉक्स और डीलरशिप चुन सकते हैं, जिससे बाद में डिलीवरी में कोई झंझट नहीं होगा।
इंजन और गियरबॉक्स में नहीं होगा बदलाव
टीज़र के मुताबिक, XUV 7XO के मैकेनिकल सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा ही भरोसेमंद 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे, जो शहर और हाईवे दोनों के लिए बढ़िया साबित होंगे।
540-डिग्री कैमरा सिस्टम बनेगा सबसे बड़ा आकर्षण
Mahindra XUV 7XO का सबसे खास और नया फीचर है इसका 540-डिग्री कैमरा सिस्टम। यह सिस्टम आम 360-डिग्री कैमरे से कहीं ज्यादा एडवांस है और ड्राइवर को चारों तरफ की पूरी जानकारी देता है। इसके साथ नया ADAS विज़ुअल लेयर भी मिलेगा, जो गाड़ी चलाते समय सेफ्टी फीचर्स को स्क्रीन पर लाइव दिखाएगा।
Read Also:Eyebrow Growth Tips: भौंहें होंगी घनी और काली, ये देसी तेल करेगा कमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क
लग्ज़री केबिन और ट्रिपल स्क्रीन का कमाल
Mahindra ने XUV 7XO में इन-कार थिएटर मोड भी पेश किया है। इसमें BYOD (Bring Your Own Device) सपोर्ट मिलेगा, जिससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर अपना मोबाइल या टैबलेट जोड़कर मूवी और वीडियो देख सकेंगे। यह SUV Mahindra की पहली ICE गाड़ी होगी जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, नया स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और शानदार इंटीरियर मिलेगा। टीज़र में दिखाया गया मॉडल टॉप वेरिएंट AX7L बताया जा रहा है, जिसमें Boss Mode सीटिंग और नया सेंटर कंसोल भी होगा।





