Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हिंदू सम्मेलन जेरी चौक शोभापुर कॉलोनी में भव्य रूप से संपन्न, 5 हजार से अधिक लोगों ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण

By
On:

खबरवाणी

हिंदू सम्मेलन जेरी चौक शोभापुर कॉलोनी में भव्य रूप से संपन्न, 5 हजार से अधिक लोगों ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण

खबरवाणी न्यूज, रफीक

सारनी
शोभापुर कॉलोनी स्थित जेरी चौक पर आयोजित हिंदू सम्मेलन भव्यता और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में विभाग प्रचारक एवं मुख्य वक्ता नरेंद्र यादव जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।
साध्वी प्रभूता भागवत कथा वाचक नर्मद्रापुरण ने कहा कि परिवार और समाज में व्याप्त समस्त जातिवाद और भेदभाव को भुलाकर सभी हिंदू समाज को एक रहना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पेड़-पौधों की सुरक्षा करें, प्लास्टिक का उपयोग न करें और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। साथ ही उन्होंने परिवार की एकता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को सप्ताह में कम से कम एक दिन पूरे परिवार के साथ बैठकर पूजा-अर्चना अवश्य करनी चाहिए, जिससे संस्कार और संस्कृति मजबूत होगी।
सम्मेलन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में अनुशासन, सेवा भावना और सामाजिक सद्भाव देखने को मिला।
इस अवसर पर क्षेत्र के संत-महात्मा एवं गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृति की विविध झलकियाँ देखने को मिलीं, जिससे पूरा वातावरण धर्म, संस्कार और सामाजिक एकता से ओतप्रोत हो गया।
सम्मेलन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और आयोजकों द्वारा इसे सामाजिक जागरूकता एवं हिंदू एकता का सशक्त उदाहरण बताया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News