खबरवाणी
व्ही.आई.पी स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न
पालकों एवं अतिथियों ने की कार्यक्रम की प्रशंसा
मुलताई। नगर के निजी स्कूल वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मंथन (स्पेक्ट्रम ऑफ टाईम) का कार्यक्रम गुरुवार दोपहर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, विशेष अतिथि के रूप में देवेन्द्र भुयार पूर्व विधायक, पंजाबराव मगरदे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुखदेव पांसे पूर्व केबिनेट मंत्री एवं उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी (संगठन) उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के मार्गदर्षक दिलीप डांगे एवं शाला प्रबंधन समिति सचिव प्रदीप डांगे द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।जिसकी पालकों एवं अतिथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में गत वर्ष कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वाधिक शाला में उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को एवं उन शिक्षकों को भी पुरूस्कृत किया गया । जिनके द्वारा पढ़ाई गई कक्षाओं में छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान पर आए हैं। इस अवसर पर शाला निर्देषिका डाॅ. मधु पांसे द्वारा विद्यालय वृत्त प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तन्खा द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहा पहला स्कूली कार्यक्रम है जिसमें मैं पूरे 4 घंट उपस्थित रहा क्योंकि कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीतू शर्मा के आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।




