खबरवाणी
एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति बाधित किसानो में रोष, ज्ञापन सौपा
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम बानूर में किसान बिजली संबंधित समस्याओं से परेशान है, बिजली समस्याओ को लेकर किसानो ने रविवार को थाना साईंखेड़ा बिजली आफिस के सुपरवाइजर को प्रमुख अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा। किसानो ने बताया ग्राम पंचायत बानूर में रबी फसल की बुवाई के बाद से मेंटेनेंस एवं बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है, किसान जैसे-तैसे अपनी फसलों की सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन लगातार केबलों का गिर जाना, डीपी का जल जाना, ऑयल कम, केवल सेटिंग इत्यादि परेशानियां बनी हुई थी, हद तो तब हो गई जब विगत एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रही,जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने तत्काल रूप से बिजली के मेंटेनेंस करने एवं बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के मांग की। किसानो का कहना है कि बिजली आपूर्ति एवं सुधारीकरण जल्द नहीं किया गया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विशाल डोंगरे, हेमराज गांवडे, यशवंत धोटे, दीपक वर्मा, बाबूलाल धुर्वे, गणेश गावंडे, जितेंद्र वर्मा, नंदकिशोर बुवाडे सहित किसान उपस्थित थे।




