खबरवाणी
सांसद खेल महोत्सव में मुलताई की जिया कौसर ने किया शानदार प्रदर्शन
मुलताई। नगर के पीएम श्री विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा जिया कौसर ने बैतूल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिया कौसर ने योगा प्रतियोगिता में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सांसद खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय सांसद डीडी उइके ने जिया कौसर को मेडल, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, परिजन एवं नगरवासियों में हर्ष का माहौल है।जिया कौसर की इस सफलता से न केवल पीएम श्री विद्यालय बल्कि मुलतापी क्षेत्र को भी गौरव प्राप्त हुआ है। शिक्षकों ने जिया की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वही मोहम्मद अफसर नें अपनी बेटी जिया कौसर की इस उपलब्धि पर खेल शिक्षक रश्मि बाथरे, महेश खत्री एवं स्कूल स्टॉप सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आभार जताया है।




