खबरवाणी
आमला आमला शासकीय महाविद्यालय परिसर में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशीप मेला का किया गया आयोजन
आमला डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय परिसर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगारी युवाओं के लिए रोजगार हेतु तकनीकी शिक्षा विभाग, कुशल विकास विभाग, रोजगार विभाग एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशीप मेला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें युवा संगम रोजगार मेला के अंतर्गत लगभग 549 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें रोजगार मेले मैं पहुंची कंपनियों द्वारा 175 युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट दिया गया जी अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख , नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ,नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, महाविद्यालय प्राचार्य गुलाबराव डोंगरे सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर बच्चे मौजूद रहे
रोजगार मेला को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार
डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय प्राचार्य गुलाबराव डोंगरे जिला प्रशासन के अनुसार दिशा निर्देश के अनुसार महाविद्यालय परिसर में युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टॉल जिसमें लगभग 549 युवाओं द्वारा अपने पंजीयन कराए गए जिसमें कंपनियों द्वारा योग्यताओं के अनुसार लगभग 175युवाओं का तत्काल लेटर ऑफ इंटेंट पत्र दिया गया एवं रोजगार मेले में शासन विभागों द्वारा दस स्टाल लगाकर द्वारा शासन की योजनाओं के अनुसार बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के में अवसर प्रदान प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु मेले का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी डॉ श्याम कुमार धुर्वे ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कार्य योजना की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा संगम क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभकारी होगा। स्वास्थ्य विभाग आमला की टीम द्वारा युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी ने किया तथा प्रो जगदीश ऊइके ने आभार ज्ञापित किया।





