Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुंबई के जीएम ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक किया निरीक्षण

By
On:

खबरवाणी

मुंबई के जीएम ने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक किया निरीक्षण

 विभिन्न संगठनों ने ट्रेनों के स्टापेज़ कों लेकर की मांग

आमला।मध्य रेलवे मुंबई के जीएम विवेक कुमार गुप्ताने आमला रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरिक्षण किया हैं। निरिक्षण के दौरान डीआरएम विनायक गर्ग सहित सभी ब्राचो के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। वार्षिक निरिक्षण करने पहुँचे जीएम ने स्टेशन परिसर का निरिक्षण कर यात्री सुविधाओ का जायजा लिया।

मुंबई के जीएम से विभिन्न संगठनों से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा हैं. ज्ञापन में आमला में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर कोच रिपेयरिंग या अन्य रेलवे कारखाना स्थापित करने और भोपाल–नागपुर व नागपुर–भोपाल मार्ग की प्रमुख ट्रेनों के आमला में ठहराव की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि आमला, नागपुर मंडल का एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है, जहां रेलवे के पास पर्याप्त रिक्त भूमि और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यदि यहां कोच रिपेयरिंग कारखाना या अन्य रेलवे यूनिट स्थापित की जाती है, तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और रेलवे भूमि का सही उपयोग हो सकेगा। पूर्व में आमला में रेलवे का डाइनिंग किचन संचालित था, जो बंद हो जाने से कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है।
प्रेस क्लब ने यह भी उल्लेख किया कि आमला स्टेशन दिल्ली–चेन्नई मुख्य रेलमार्ग पर स्थित है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं। चुनाव के दौरान आमला में कोच रिपेयरिंग कारखाना स्थापित करने की घोषणा भी की गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसके साथ ही आमला स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में भोपाल से नागपुर और नागपुर से भोपाल जाने वाली कई ट्रेनों को आमला में ठहराव देने की मांग की गई, ताकि आमला और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

आमला जंक्शन पर रेल सुविधाओं एवं संस्थागत अधोसंरचना विकास समेत आस पास के क्षेत्र के रेल संबधित विषयों पर व्यापक एवं सकारात्मक चर्चा करी।
महाप्रबंधक मध्य रेलवे एवं उच्च अधिकारियों के साथ आमला स्टेशन पर स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस के आमला ठहराव, नागपुर भुसावल दादाजी धाम एक्सप्रेस को पुनः शुरु करने , काचीगुड़ा नरखेड इंटरसिटी एक्सप्रेस को आमला जंक्शन तक विस्तारित करने के साथ साथ आमला में रिक्त भूमि पर प्रस्तावित डिपो एवं अन्य रेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आग्रह किया।
कृषि आधारित आमला क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आमला में मालगोदाम एवं रेल रैक की सुविधाओं के विस्तार की ओर ध्यानाकर्षण किया ताकि बहुतायत में उत्पादित शुगर, मक्का आलू समेत सीमेंट के परिवहन के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार संभव हो पाए।

इस दौरान सतत परिवहन एवं संपर्क के लिए विभिन्न रेल क्रॉसिंग पर अन्दर ब्रिज निर्माण का सुझाव दिया ।

इस दौरान मुलताई विधायक चंदशेखर देशमुख एवं जिला कोषाध्यक्ष पूर्व DRUCC मेंबर दीपक सलूजा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, प्रदीप ठाकुर,प्रगतिशील व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सोनी,अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News