Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जीएम ने किया रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण, जन आंदोलन मंच एवं अधिवक्ता संघ ने कहा हो ट्रेनों का स्टापेज़

By
On:

खबरवाणी

जीएम ने किया रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण, जन आंदोलन मंच एवं अधिवक्ता संघ ने कहा हो ट्रेनों का स्टापेज़

मुलताई।मध्यरेल मुंबई के महा
प्रबंधक विवेक गुप्ता ने बुधवार की दोपहर मुलताई रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान डीआरएम विनायक गर्ग भी उनके साथ थे। जीएम गुप्ता द्वारा इस दौरान रेल्वे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया एवं अधीनस्थ अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए। उन्होने लिफ्ट के सामने भवन का पिल्लर आ जाने पर नाराजगी जताई एवं स्टेशन परिसर में स्थित माइक्रोवेव टावर की आवश्यकता नहीं होना बताते हुए टावर की हटाने के निर्देश दिए, व्ही मेन गेट के सामने रेम्प बनाने एवं दिव्यांग जनो के लिए डिजिटल बोर्ड में ब्रेन लिपि का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

जन आंदोलन मंच एवं अधिवक्ता संघ ने की ट्रेनों के स्टापेज़ की मांग

मुलताई।रेल्वे स्टेशन के निरीक्षण के लिए मुलताई पहुंचे जीएम विवेक गुप्ता को जन आंदोलन मंच एवं अधिवक्ता संघ मुलताई ने ज्ञापन सौपकर मुलताई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज़ दिए जाने की मांग रखी। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, मनोज नानचु अग्रवाल,मिलिंद खातरकर सहित सदस्यों द्वारा सौपे ज्ञापन में अमरावती नागपुर जबलपुर एवं वन्दे भारत इंदौर नागपुर ट्रेन का स्टापेज़ दिए जाने की मांग की। वहीं रेल्वे स्टेशन परिसर में सीमेंट रोड एवं माल धक्के का घटिया निर्माण की जाँच कर कार्रवाई की मांग की। जबकि अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सीएस चंदेल,अधिवक्ता गुणवंत निम्बूलकर, परसराम कोड़ले सहित अधिवक्ताओ द्वारा सौपे ज्ञापन में उच्च न्यायालय आने जाने के लिए मुलताई नागपुर जबलपुर एवं जीटी एक्सप्रेस का स्टापेज़ दिए जाने की मांग की है।वहीं रामनगर वासियो ने आने जाने के लिए पुलिया क्रमांक 896/1पर अंडरब्रिज बनाने की मांग की।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News