Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jio-Airtel नहीं, इन यूजर्स को मिलेगा BlueBird Block-2 सैटेलाइट नेटवर्क का सीधा फायदा

By
On:

 

Jio-Airtel: भारत में आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सपना बने हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्र, घने जंगल, सीमावर्ती गांव और दूर-दराज़ के इलाके अब भी कनेक्टिविटी की मार झेल रहे हैं। इसी बीच ISRO की मदद से लॉन्च हुआ BlueBird Block-2 सैटेलाइट इन इलाकों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आया है। इस सैटेलाइट को AST SpaceMobile ने तैयार किया है और इसे LVM3-M6 मिशन के तहत लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है।

क्या है BlueBird Block-2 की सबसे बड़ी खासियत

BlueBird Block-2 की सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह 4G और 5G नेटवर्क सीधे मोबाइल फोन तक पहुंचा सकता है। यानी यूजर्स को न तो कोई डिश लगानी होगी, न एंटीना और न ही कोई अलग डिवाइस। आम मोबाइल फोन ही सैटेलाइट से सीधे जुड़ जाएगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे जमीन पर लगे मोबाइल टावर से नेटवर्क मिलता है। यही वजह है कि इस तकनीक को भविष्य की मोबाइल कनेक्टिविटी कहा जा रहा है।

Jio-Airtel नहीं, Vodafone Idea यूजर्स को होगा फायदा

इस पूरे सैटेलाइट नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा Vodafone Idea (Vi) के ग्राहकों को मिलने वाला है। ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi ने पहले ही AST SpaceMobile के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इस समझौते का मकसद उन इलाकों तक नेटवर्क पहुंचाना है जहां आज तक मोबाइल सेवा नहीं पहुंच सकी। यही कारण है कि फिलहाल Jio और Airtel नहीं, बल्कि Vi यूजर्स इस सैटेलाइट सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।

Vi और AST SpaceMobile की साझेदारी का प्लान

Vodafone Idea के CEO अभिजीत किशोर के मुताबिक, यह साझेदारी भारत में डिजिटल डिवाइड को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है। इस करार के तहत AST SpaceMobile सैटेलाइट बनाएगा और ऑपरेट करेगा, जबकि Vi नेटवर्क इंटीग्रेशन, स्पेक्ट्रम और मार्केट एक्सेस संभालेगा। दोनों कंपनियां मिलकर कंज्यूमर, एंटरप्राइज और IoT सेक्टर के लिए नई सेवाएं भी विकसित करेंगी।

Read Also:Constipation Home Remedies: कब्ज में आंतों में फंसा मल कैसे निकाले? रात को दूध के साथ पिएं ये चीज, सुबह पेट होगा एकदम साफ

भारत को लंबे समय में क्या मिलेगा फायदा

AST SpaceMobile की योजना है कि 2026 के अंत तक 45 से 60 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएं। इससे गांवों और दूरस्थ इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं काफी मजबूत होंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आपदा प्रबंधन और डिजिटल इंडिया मिशन को भी इससे बड़ा सहारा मिलेगा। कुल मिलाकर, BlueBird Block-2 भारत को सैटेलाइट आधारित मोबाइल कनेक्टिविटी के नए युग में ले जाने वाला साबित हो सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News