खबरवाणी
भौरा के कलाकार मनीष खंडेलवाल को राजस्थान में मिला किरण ग्लोरी अवॉर्ड, गांव का नाम किया रोशन
भजन, कॉमेडी और भावनाओं के अनूठे मेल से मनीष खंडेलवाल बने सोशल मीडिया की पहचान
भौरा। ग्राम भौरा के जाने-माने कलाकार एवं यूट्यूबर मनीष खंडेलवाल ने अपनी प्रतिभा के दम पर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में राजस्थान में आयोजित किरण ग्लोरी अवॉर्ड शो में उन्हें उनके उत्कृष्ट रचनात्मक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मनोरंजन और सकारात्मक संदेश देने के लिए प्रदान किया गया।
राधे मित्र मंडल के अध्यक्ष सन्नी राठौर ने बताया कि मनीष खंडेलवाल अपने इंस्टाग्राम पेज पर अब तक 700 से अधिक रील्स बना चुके हैं। उनकी रील्स में भजन, कॉमेडी, इमोशनल और रोमांटिक विषयों का संतुलित और प्रभावशाली प्रयोग देखने को मिलता है, जिससे वे हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ते हैं। वर्तमान में उन्हें इंस्टाग्राम पर हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं और उनके वीडियो लाखों दर्शकों तक पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मनीष खंडेलवाल अपने दुबई प्रवास के दौरान भी सोशल मीडिया पर खासे चर्चाओं में रहे। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगातार दूसरे वर्ष उन्हें राजस्थान के सीकर में सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने जूनियर अमिताभ और जूनियर गोविंदा के साथ मंच साझा करते हुए प्रस्तुति दी।
छोटे से गांव भौरा से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले मनीष खंडेलवाल पेशे से किराना व्यापारी हैं। इसके साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी के भौरा मंडल में कार्यालय मंत्री के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है और राधे मित्र मंडल के कार्यों में वे मार्गदर्शक के रूप में सहयोग करते रहे हैं।
राधे मित्र मंडल के अर्पित तिवारी ने बताया कि मनीष खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर संगठन द्वारा शीघ्र ही एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं, सीकर से अवॉर्ड प्राप्त कर भौरा लौटने पर मनीष खंडेलवाल ने कहा कि यह सम्मान भौरा वासियों के स्नेह और मां बिजयासन की कृपा का परिणाम है, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में सम्मानित होने का अवसर मिला।
यह उपलब्धि न केवल मनीष खंडेलवाल के लिए बल्कि पूरे भौरा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।





