PM Narendra Modi Meets Neeraj Chopra: मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की मेजबानी की। इस खास मुलाकात की तस्वीरें खुद प्रधानमंत्री ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर शेयर कीं। पीएम मोदी ने पोस्ट में बताया कि बातचीत के दौरान खेलों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
शाही अंदाज में दिखे नीरज और हिमानी
इस मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा आइवरी रंग की शेरवानी में नजर आए, जिसमें उनका अंदाज काफी रॉयल लग रहा था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लैक स्ट्राइप्ड सफारी सूट पहना था। नीरज की पत्नी हिमानी मोर पारंपरिक परिधान के साथ हरे मखमली जैकेट में बेहद खूबसूरत दिखीं। सोशल मीडिया पर फैंस नीरज और हिमानी के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पीएम मोदी और नीरज के बीच क्या हुई बातचीत?
प्रधानमंत्री मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत का मुख्य फोकस भारतीय खेलों के भविष्य, एथलीट्स की तैयारी, युवाओं को खेलों से जोड़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान मजबूत करने पर रहा। पीएम मोदी पहले भी कई बार नीरज की उपलब्धियों की सराहना कर चुके हैं और उन्हें देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है।
नीरज चोपड़ा के लिए कैसा रहा साल 2025?
खेल के लिहाज से 2025 नीरज चोपड़ा के लिए मिला-जुला साल रहा। दोहा डायमंड लीग में उन्होंने लंबे इंतजार के बाद 90 मीटर का आंकड़ा पार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया, जो उनके करियर का एक बड़ा मुकाम था। हालांकि, यह थ्रो उन्हें गोल्ड नहीं दिला सका, लेकिन यह उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक रही।
Read Also:Motorola Edge 70 की पहली सेल शुरू, मौका हाथ से गया तो पछताना पड़ेगा!
जर्मनी के एथलीट से रह गए पीछे, फिर भी दिखाया दम
दोहा डायमंड लीग में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि नीरज को दूसरा स्थान मिला। इसके बावजूद नीरज ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग और ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की और डायमंड लीग सीजन में ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहे।





