OnePlus 15R: OnePlus ने जैसे ही भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया, वैसे ही कंपनी के पुराने और पॉपुलर स्मार्टफोन्स के दाम धड़ाम हो गए। खासकर OnePlus 13R और OnePlus 11R पर जबरदस्त प्राइस कट देखने को मिल रहा है। ऐसे में जो ग्राहक लंबे समय से फोन अपग्रेड करने का मन बना रहे थे, उनके लिए यह शानदार मौका बन गया है।
OnePlus 13R पर कितना सस्ता हुआ सौदा?
OnePlus 13R को कंपनी ने ₹42,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन अब यह फोन Flipkart पर भारी छूट के साथ मिल रहा है। इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब ₹37,999 में उपलब्ध है। इतना ही नहीं, Flipkart Axis Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर करीब ₹2,000 का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ऑफर के बाद OnePlus 13R की असली कीमत
अगर सभी बैंक ऑफर्स को जोड़ दिया जाए, तो OnePlus 13R की इफेक्टिव कीमत करीब ₹36,000 रह जाती है। इस बजट में यह फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है, जो फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते।
OnePlus 11R हुआ और भी किफायती
पुराना लेकिन दमदार OnePlus 11R भी अब काफी सस्ते में मिल रहा है। Reliance Digital पर इसका 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट सिर्फ ₹29,999 में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि फरवरी 2023 में यह फोन ₹39,999 में लॉन्च हुआ था, यानी सीधे ₹10,000 की कटौती।
Read Also:गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने NDA कार्यकर्ताओं को दी बधाई
बैंक ऑफर के साथ OnePlus 11R और सस्ता
अगर आप IDBI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो OnePlus 11R पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी अधिकतम सीमा ₹4,000 है। इस ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर ₹26,999 रह जाती है, यानी लॉन्च प्राइस से करीब ₹13,000 सस्ता।






10 thoughts on “OnePlus 15R की एंट्री से पुराने OnePlus फोन सस्ते, हजारों रुपये की सीधी कटौती”
Comments are closed.