Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमेरिका बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत बेड़ा, नेवी में जुड़ेंगे ‘ट्रंप क्लास’ जहाज

By
On:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना (US Navy) में जल्द ही एक नई और ताकतवर श्रेणी के युद्धपोत शामिल किए जाएंगे, जिन्हें “ट्रंप क्लास वॉरशिप” नाम दिया गया है। ट्रंप का दावा है कि यह बेड़ा अब तक का दुनिया का सबसे शक्तिशाली युद्धपोत फ्लीट होगा।

20 से 25 सुपर पावरफुल वॉरशिप बनाएगा अमेरिका

राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक अमेरिका 20 से 25 ट्रंप क्लास युद्धपोत तैयार करेगा। इन जहाजों की ताकत मौजूदा अमेरिकी युद्धपोतों से करीब 100 गुना ज्यादा होगी। इन वॉरशिप्स को आधुनिक हथियारों, एडवांस मिसाइल सिस्टम, हाईटेक रडार और अत्याधुनिक डिफेंस टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इनका मकसद समुद्र में अमेरिका की पकड़ को और मजबूत करना है।

वेनेजुएला के आसपास बढ़ी नौसैनिक हलचल

इस बड़े ऐलान के पीछे मौजूदा भूराजनीतिक तनाव भी एक अहम वजह माना जा रहा है। अमेरिका पहले ही वेनेजुएला के आसपास लगातार युद्धपोत तैनात कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप क्लास वॉरशिप्स के आने से अमेरिका की मौजूदगी कैरेबियन और लैटिन अमेरिकी इलाकों में और आक्रामक हो सकती है।

‘गोल्डन फ्लीट’ को मिलेगी नई ताकत

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इन नए युद्धपोतों को US Navy की “गोल्डन फ्लीट” में शामिल किया जाएगा। यह फ्लीट अमेरिका की समुद्री ताकत की पहचान मानी जाती है। ट्रंप क्लास जहाजों के जुड़ने से अमेरिका न सिर्फ समुद्र में दुश्मनों को चेतावनी देगा, बल्कि वैश्विक सैन्य संतुलन पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा।

Read Also:Samsung Galaxy S26 Ultra Launch: सैमसंग फैंस को बड़ा झटका, लॉन्च डेट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

दुनिया की राजनीति और सुरक्षा पर पड़ेगा असर

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका का यह कदम चीन, रूस और ईरान जैसे देशों के लिए एक सख्त संदेश है। अगर ये युद्धपोत तय योजना के मुताबिक बनते हैं, तो समुद्री युद्ध की रणनीति ही बदल सकती है। साथ ही, इससे हथियारों की होड़ और तेज होने की आशंका भी जताई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News