Gold Silver Rate Today: सोमवार को सोना और चांदी दोनों ने कीमत के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना ₹1,35,224 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ने ₹2,13,844 प्रति किलो का ऑल टाइम हाई छू लिया। लगातार वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुझान सेफ हेवन यानी सोने की तरफ बढ़ा है, जिससे कीमतों को जबरदस्त सपोर्ट मिला है।
आज के ताजा भाव क्या कहते हैं?
मंगलवार 23 दिसंबर की सुबह करीब 8:45 बजे MCX पर फरवरी फ्यूचर्स वाला सोना 0.03% की बढ़त के साथ ₹1,36,780 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं मार्च एक्सपायरी वाली चांदी में भी हल्की तेजी रही और इसका भाव ₹2,12,888 प्रति किलो पहुंच गया। सुबह के कारोबार में सोना एक बार फिर ₹1.38 लाख के पार निकल गया, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई।
क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितता, जियोपॉलिटिकल टेंशन और महंगाई का डर सोने को मजबूती दे रहा है। निवेशक जोखिम भरे बाजार से पैसा निकालकर सोने में लगा रहे हैं। यही वजह है कि सोना लगातार नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखी जा सकती है।
आगे कहां तक जा सकता है सोना?
बाजार जानकारों के मुताबिक, फिलहाल सोना ओवरबॉट जोन में पहुंच चुका है। अगर कीमत ₹1.34 लाख प्रति 10 ग्राम से नीचे फिसलती है तो मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। वहीं ऊपर की तरफ ₹1.37 लाख एक अहम रेजिस्टेंस लेवल माना जा रहा है। अगर यह स्तर टूटता है तो सोना एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना सकता है।
Read Also:पूर्व पंजाब IG अमर सिंह चहल कैसे ठगों के जाल में फंसे? 12 पन्नों के सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा
चांदी में भी जारी रहेगी चमक?
चांदी की बात करें तो इसमें भी तेजी थमने के आसार कम नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड और सीमित सप्लाई के चलते चांदी को मजबूती मिल रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो चांदी भी आने वाले दिनों में और ऊंचे स्तर छू सकती है।





