Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमेरिका बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगी बेड़ा, नेवी में आएंगी ‘ट्रंप क्लास’ वॉरशिप

By
On:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की रक्षा नीति को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अब अपनी नौसेना को दुनिया की सबसे ताकतवर और सबसे बड़ी जंगी फ्लीट बनाने जा रहा है। इसके तहत अमेरिकी नेवी में नई ‘ट्रंप क्लास’ वॉरशिप शामिल की जाएंगी, जो मौजूदा युद्धपोतों से कई गुना ज्यादा घातक होंगी।

20 से 25 सुपर पावर वॉरशिप बनाने की योजना

राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक अमेरिका करीब 20 से 25 ट्रंप क्लास युद्धपोत तैयार करेगा। दावा किया गया है कि ये जहाज अमेरिका की मौजूदा नेवी ताकत से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली होंगे। इन वॉरशिप्स को खास तौर पर लंबी दूरी के मिशन, दुश्मन पर तेज हमला और समुद्र में पूर्ण नियंत्रण के लिए डिजाइन किया जाएगा।

वेनेजुएला को लेकर बढ़ा तनाव, समुद्र में शक्ति प्रदर्शन

इस घोषणा का समय भी बेहद अहम माना जा रहा है। अमेरिका इन दिनों वेनेजुएला के चारों ओर अपने युद्धपोतों की तैनाती लगातार बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि ट्रंप क्लास वॉरशिप्स के जरिए अमेरिका न सिर्फ वेनेजुएला बल्कि चीन, रूस और ईरान जैसे देशों को भी सख्त संदेश देना चाहता है कि समुद्र में उसकी पकड़ सबसे मजबूत है।

क्या होगी ट्रंप क्लास वॉरशिप की खासियत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप क्लास वॉरशिप्स में

  • अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम
  • एडवांस रडार और स्टेल्थ टेक्नोलॉजी
  • हाई-स्पीड अटैक कैपेबिलिटी
  • साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम
    जैसी सुविधाएं होंगी। ये जहाज लंबे समय तक समुद्र में रहकर दुश्मन की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब देने में सक्षम होंगे।

Read Also:31 दिसंबर तक PAN-Aadhaar लिंक नहीं किया तो क्या होगा? जानिए पूरा नुकसान

वैश्विक राजनीति पर क्या पड़ेगा असर?

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से दुनिया में सैन्य संतुलन प्रभावित हो सकता है। अमेरिका का यह कदम हथियारों की नई होड़ को जन्म दे सकता है। खासकर एशिया और लैटिन अमेरिका में इसका असर साफ दिखाई देगा। ट्रंप का यह ऐलान यह भी दर्शाता है कि आने वाले समय में अमेरिका अपनी सैन्य ताकत के दम पर वैश्विक राजनीति में दबदबा बनाए रखना चाहता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News