Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जलावर्धन योजना को लेकर आप की नववी सभा, 200 वार्डवासियों ने किए हस्ताक्षर

By
On:

खबरवाणी

जलावर्धन योजना को लेकर आप की नववी सभा, 200 वार्डवासियों ने किए हस्ताक्षर

खबरवाणी न्यूज़ रफीक

सारनी:-  आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड क्रमांक 30 एवं 31 में जलावर्धन योजना को लेकर पाथाखेड़ा–शोभापुर में नववी सभा का आयोजन किया गया। सभा को आम आदमी पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य श्री अजय सोनी ने संबोधित करते हुए जलावर्धन योजना में लग रहे ₹4000 शुल्क को माफ करने की मांग को जायज बताया और इसे जनहित का मुद्दा करार दिया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश भुमरकर, वार्ड पार्षद के पूर्व उम्मीदवार (काका) श्री संतोष चौकीकर, श्री सिराज खान, श्री सपन कामला, श्री विनोद जगताप, श्री संजय खातरकर, श्री सुरेश जावलकर, श्री थब्बीराम डोंगरे, श्री हीरा देशमुख सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
सभा के दौरान जलावर्धन योजना में लगाए गए ₹4000 शुल्क को माफ कराने के समर्थन में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में करीब 200 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दर्ज कराई। आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना अनुचित है और इस मांग को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।
सभा के अंत में पार्टी पदाधिकारियों ने वार्डवासियों से एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने की अपील की।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News