Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पूर्व पंजाब IPS अधिकारी अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

By
On:

पंजाब से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पूर्व IPS अधिकारी और IG पद से रिटायर्ड अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। यह घटना पटियाला स्थित उनके आवास की बताई जा रही है। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मौके से मिला 12 पन्नों का सुसाइड नोट

पुलिस को मौके से 12 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अमर सिंह चहल ने अपने इस कदम के पीछे की वजह लिखी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोट में भारी आर्थिक नुकसान और ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से मानसिक तनाव में थे और इसी दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

SSP ने दी घटना की पुष्टि

पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अमर सिंह चहल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। SSP के अनुसार, डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

2015 फरीदकोट फायरिंग केस में भी था नाम

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल का नाम 2015 के फरीदकोट फायरिंग कांड में भी सामने आ चुका है। इस मामले में पंजाब पुलिस की SIT ने साल 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और कई पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे। अमर सिंह चहल भी इस चार्जशीट में आरोपी बनाए गए थे, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई थीं।

Read Also:Shubman Gill को क्यों नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह? चयन मीटिंग का पूरा सच आया सामने

पुलिस विभाग में शोक और हैरानी का माहौल

IG जैसे ऊंचे पद पर रह चुके अधिकारी द्वारा इस तरह का कदम उठाना पुलिस विभाग के लिए भी हैरान करने वाला और दुखद है। साथी अधिकारी और जानकार इस घटना को मानसिक दबाव और लगातार बढ़ती परेशानियों से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News