20 दिसंबर को जब T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो सबसे बड़ा झटका लगा Shubman Gill के बाहर होने से। टीम के उपकप्तान रहे गिल का नाम न देखकर फैंस हैरान रह गए। चयन समिति के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में कई सवाल खड़े कर दिए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि तय मानी जा रही जगह अचानक हाथ से निकल गई?
मीटिंग से पहले पक्का था गिल का चयन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयन समिति की बैठक शुरू होने से पहले तक शुभमन गिल का चयन लगभग तय माना जा रहा था। एशिया कप 2025 में वापसी के बाद उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया था, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा था कि मैनेजमेंट उन पर भरोसा कर रहा है। लेकिन मीटिंग के दौरान हालात अचानक बदल गए।
खराब फॉर्म बना सबसे बड़ा रोड़ा
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार, चयन बैठक में तीन चयनकर्ताओं ने गिल की हालिया खराब फॉर्म पर सवाल उठाए। T20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। इसी वजह से बहुमत उनके खिलाफ चला गया। भले ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर गिल के समर्थन में थे, लेकिन वोटिंग में वे अल्पमत में रह गए।
ईशान किशन को मिला फायदा
शुभमन गिल के बाहर होने का सीधा फायदा ईशान किशन को मिला। ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला। वहीं ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया। यही कारण रहा कि गिल को इस बार बाहर बैठना पड़ा।
Read Also:BCCI: नी प्रदर्शन, बल्ले-गेंद से विरोधियों को किया पस्त
अब वापसी पर होंगी निगाहें
अब शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे। यह सीरीज IPL 2025 से पहले उनका आखिरी इंटरनेशनल असाइनमेंट होगी। गिल के पास एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित कर चयनकर्ताओं को जवाब देने का सुनहरा मौका है।






3 thoughts on “Shubman Gill को क्यों नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह? चयन मीटिंग का पूरा सच आया सामने”
Comments are closed.