Rohit Sharma Trolls Ben Stokes: टीम इंडिया के कप्तान और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपने बेबाक और मज़ाकिया स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में चुटकी ली है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिस पर रोहित का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम इवेंट में कसा गया तंज
21 दिसंबर को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने की मुश्किलों पर बात की। उन्होंने हँसते हुए कहा,“ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होता, आप इंग्लैंड से पूछ सकते हैं।”
रोहित का यह बयान सुनते ही वहां मौजूद लोग हंस पड़े और सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे खूब शेयर किया।
2027 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित का बड़ा इरादा
रोहित शर्मा ने इस मौके पर यह भी साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट छोड़ने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए कमिटेड हैं, जो साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वनडे फॉर्मेट में रोहित अब भी टीम इंडिया की रीढ़ बने हुए हैं।
‘हवाई जहाज़’ वाली मिसाल से समझाई अपनी जर्नी
रोहित ने अपनी क्रिकेट यात्रा को एक हवाई जहाज़ से तुलना करते हुए कहा,
“शुरुआत मेरी भी आसान नहीं थी, लेकिन जब उड़ान भरी तो प्लेन जिस ऊंचाई पर पहुंचा, वो अब तक नीचे नहीं आया। मैं चाहता हूं कि ये प्लेन अभी और ऊपर ही रहे।”
उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में जब एक बार मोमेंटम मिल जाए, तो उसे बनाए रखना सबसे जरूरी होता है।
Read Also:Osman Hadi Funeral: बांग्लादेश में हिंसा, अंतिम संस्कार के बाद दिखे प्रतिबंधित संगठनों के चेहरे
आने वाले मैचों में दिखेगा रोहित का जलवा
रोहित शर्मा आने वाले दिनों में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी वह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। टेस्ट संन्यास के बाद रोहित ने 6 वनडे मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं और उनका फॉर्म शानदार नजर आ रहा है।






6 thoughts on “Rohit Sharma Trolls Ben Stokes: रोहित शर्मा के मज़ाकिया अंदाज़ ने लूटी महफिल, बेन स्टोक्स पर कसा तंज – बोले, ‘उनसे ही पूछ लो’”
Comments are closed.